Vidhansabha Chunav Result: मंत्री हारे...मुख्यमंत्री पीछे...शाम से शुरू हो सकता है इस्तीफों का दौर; 3 राज्यों में सरकार पलटी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1991988

Vidhansabha Chunav Result: मंत्री हारे...मुख्यमंत्री पीछे...शाम से शुरू हो सकता है इस्तीफों का दौर; 3 राज्यों में सरकार पलटी

Vidhan Sabha Chunav Result 2023: मध्य प्रदेश समेत आज 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव की गणना हो रही है. इसमें कुछ स्थानों पर परिणाम आने लगे हैं. हालांकि, अभी कुछ पर रुझान ही आ रहे हैं. आइये जानें सभी राज्यों के परिणाम क्या हैं.

 

Vidhansabha Chunav Result: मंत्री हारे...मुख्यमंत्री पीछे...शाम से शुरू हो सकता है इस्तीफों का दौर; 3 राज्यों में सरकार पलटी

2023 Assembly Election Result: देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद आज 4 राज्यों की मतगणना हो रही है. इसमें से 3 राज्यों में बीजेपी ने बढ़त बनाई है. वहीं कांग्रेस के हाथ में केवल एक ही राज्य आता नजर आ रहा है. कुछ सीटों पर रिजल्ट आ गए हैं. वहीं अभी ज्यादातर सीटों पर रुझान ही आ रहे हैं. आइये डिटेल में जानते हैं. जानते हैं मध्य प्रदेश रिजल्ट (MP Chunav Result 2023), छत्तीसगढ़ रिजल्ट (Chhattisgarh Result 2023), राजस्थान रिजल्ट (Rajasthan Chunav Result 2023), तेलांगना रिजल्ट (Telangana Assembly Result 2023) 

मध्य प्रदेश रिजल्ट (MP Vidhan Sabha Chunav Result 2023)

मध्यप्रदेश में कुल 230 विधानसभा की सीटें हैं. इस बार यहां कुल मतदान 77.15  प्रतिशत हुआ है. चुनाव की 230 सीटों पर हुए मतगणना के रूझान अब आने लगे है. प्रदेश में भाजपा 166 सीटों पर, कांग्रेस 63 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि 1 आदिवासी पार्टी आगे चल रही है.  बता दें प्रदेश में सरकार बनाने के लिए 116 सीटों की जरूरत होती है.

ये भी पढ़े: MP Chunav Result Live: बदल रहा है विंध्य का इतिहास, बघेलखंड जीतने वाले की बनेगी सरकार; जानें 30 सीटों के अपडेट

छत्तीसगढ़ रिजल्ट (Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023)

छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा की सीटें हैं. इस बार यहां कुल मतदान 76.31  प्रतिशत हुआ है. चुनाव की 90 सीटों पर हुए मतगणना के रूझान अब आने लगे है. प्रदेश में भाजपा 55 सीटों पर, कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है. बता दें प्रदेश में सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत होती है.

ये भी पढ़े: Bastar Chunav Result: बस्तर की 9 सीटों पर BJP और 2 पर कांग्रेस को बढ़त, यहां जानें पूरा रिजल्ट

राजस्थान रिजल्ट (Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Result 2023)

राजस्थान में कुल 199 विधानसभा की सीटें हैं. इस बार यहां कुल मतदान 74.13  प्रतिशत हुआ है. चुनाव की 199 सीटों पर हुए मतगणना के रूझान अब आने लगे है. प्रदेश में भाजपा 114 सीटों पर, कांग्रेस 70 सीटों पर आगे चल रही है.  जबकि 7-3-2 पर क्रमशः IND, आदिवासी पार्टी, BSP आगे चल रही है.  बता दें प्रदेश में सरकार बनाने के लिए 101 सीटों की जरूरत होती है.

तेलांगना रिजल्ट (Telangana Assembly Election Result 2023)

तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा की सीटें हैं. इस बार यहां कुल मतदान 77.15  प्रतिशत हुआ है. चुनाव की 119 सीटों पर हुए मतगणना के रूझान अब आने लगे है. प्रदेश में कांग्रेस 63 सीटों पर, BHRS 40, BJP 9, AIMIM 6 और CPI 1 पर  आगे चल रही है. बता दें प्रदेश में सरकार बनाने के लिए 60 सीटों की जरूरत होती है.

 

Trending news