Daily News Brief: श्रीनगर में हुआ अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार, जगह-जगह विरोध प्रदर्शन, पुलिसबल तैनात
Breaking News Latest Update of 25th September 2022: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
Written ByZee News Desk|Last Updated: Sep 26, 2022, 01:25 AM IST
अंकिता मर्डर केसः रिजॉर्ट को लेकर चौंकाने वाला खुलासा
अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद पर्व भाजपा नेता के बेटे का वनंत्रा रिजॉर्ट सुर्खियों में आ गया है. ग्रामीणों ने इस रिजॉर्ट से जुड़े कई मामलों का खुलासा किया है. ग्रामीणों ने दावा किया है कि अंकिता भंडारी से पहले रिजॉर्ट से एक और लड़की प्रियंका भी गायब हो चुकी है.
14:03 PM
आदित्य हत्याकांड के 4 आरोपी गिरफ्तार
बिहार के छपरा में हुए आदित्य मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने इरशाद-अरशद समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जलालपुर हाईस्कूल परिसर में युवक की हत्या हुई थी.
13:38 PM
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में 2 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है. सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में दो आतंकी मारे गए.
13:11 PM
अंकिता हत्याकांड: दिल्ली में AAP की महिला का विंग प्रदर्शन
उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर दिल्ली में AAP की महिला विंग प्रदर्शन कर रही है. प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी दफ्तर घेरने की कोशिश की.
12:09 PM
सीएम अशोक गहलोत आज दे सकते हैं इस्तीफा
अशोक गहलोत आज राजस्थान सीएम के पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इस बीच, सचिन पायलट को नया सीएम बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. सचिन पायलट दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं. आज जयपुर में विधायक दल की बैठक में फैसले पर मुहर लग सकती है.
11:11 AM
चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम अब से शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट
'मन की बात' में पीएम मोदी ने ऐलान किया कि अब से चंडीगढ़ एयरपोर्ट, शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा. लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी.
11:03 AM
'मन की बात' के 93वें संस्करण को संबोधित कर रहे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार को) 'मन की बात' के 93वें संस्करण को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि चीतों के आने से देश के 130 करोड़ लोग खुश हैं, गर्व से भरे हुए हैं. यह भारत का प्रकृति प्रेम है.
10:15 AM
अंकिता हत्याकांड: गढ़वाल यूनिवर्सिटी के छात्रों का प्रदर्शन
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर गढ़वाल यूनिवर्सिटी के छात्र श्रीनगर में बेस अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. श्रीनगर में बेस अस्पताल में अंकिता का पार्थिव शरीर रखा गया है.
09:32 AM
अंकिता के पिता ने की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग
अंकिता भंडारी के पिता ने कहा है कि हम अभी अपनी बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. पहले पूरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सार्वजनिक हो. उन्होंने मांग की कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होनी चाहिए.
08:34 AM
MMS कांड का चौथा आरोपी अरेस्ट
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड के चौथे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चौथे आरोपी को अरुणाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया.
08:08 AM
INLD की रैली में दिखेंगे नीतीश-तेजस्वी
हरियाणा के फतेहाबाद में आज (रविवार को) INLD की रैली है. इसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल होंगे.
07:11 AM
PFI पर बैन की मांग करेंगे महाराष्ट्र बीजेपी चीफ
महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि मैं पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने के लिए सीएम और डिप्टी सीएम से बात करूंगा, जो राज्य और देश में राष्ट्र विरोधी कार्य करने में शामिल है.
06:26 AM
आज होगी नीतीश कुमार और सोनिया गांधी की मुलाकात
आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचेंगे. नीतीश कुमार शाम करीब 6 बजे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.
06:02 AM
आज होगा अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार
अंकिता भंडारी का पार्थिव शरीर उत्तराखंड के श्रीनगर पहुंच गया है. आज (रविवार को) अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार होगा. अंकिता भंडारी की हत्या के आरोप में पुलिस ने पुलकित आर्य समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को चिल्ला नहर से अंकिता का शव बरामद हुआ था.
05:55 AM
कौन होगा राजस्थान का नया सीएम?
राजस्थान में आज (रविवार को) शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक होगी. बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है. अशोक गहलोत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. 26 या फिर 28 सितंबर को अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.