Live Breaking News: जेल में इस यूनिक नंबर से पहचाना जाएगा माफिया अतीक, कल होगा गैंगस्टर का होगा कोविड टेस्ट
Advertisement
trendingNow11631373

Live Breaking News: जेल में इस यूनिक नंबर से पहचाना जाएगा माफिया अतीक, कल होगा गैंगस्टर का होगा कोविड टेस्ट

Breaking News Latest Update of 29 March 2023: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.

फाइल फोटो
LIVE Blog
29 March 2023
21:17 PM

 कैदी नंबर- D17052

माफिया अतीक अहमद को जेल में अब कैदी नंबर- D17052 से पहचाना जाएगा. खबर है कि कल गैंगस्टर का कोविड टेस्ट किया जाएगा.

19:21 PM

दिल्ली में कोरोना ने मचाया हड़कंप

एक बार फिर से दिल्ली में कोरोना के मामलों में इजाफा देखा गया है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में 300 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जहां 163 लोग ठीक हुए हैं वहीं 2 लोगों  के मौत की पुष्टि हुई है.

 

18:35 PM

Delhi-NCR में बदला मौसम का मिजाज

राजधानी दिल्ली और इसके नजदीक इलाकों में बिजली की कड़कड़ाहट के साथ तेज बारिश हो रही है. इसकी वजह से दिल्ली के मौसम में ठिठुरन बढ़ गई है.

 

15:44 PM

कौन होगा कर्नाटक का 'किंग'?

सीएम पद के दावेदार को लेकर कर्नाटक की जनता के दिल में क्या है? देखिए Zee News का ओपिनियन...

15:41 PM

समीर महेंद्रू को बड़ी राहत

दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी समीर महेंद्रू की अंतरिम जमानत राउज एवेन्यू कोर्ट ने बढ़ा दी है. खबर है कि समीर महेंद्रू की अंतरिम जमनात 5 अप्रैल तक बढ़ाई गई है.

Trending news