ज्ञानवापी केस (Gyanvapi Case) में आज वाराणसी की जिला अदालत में सुनवाई हुई. ज्ञानवापी के मुकदमे पर आज की सुनवाई अब खत्म हो चुकी है और 12 जुलाई को अगली सुनवाई होनी है. कोर्ट में आज मुस्लिम पक्ष के वकीलों ने अभी 40 नंबर बिंदु पर बहस की है और कुल 52 बिंदुओं पर बहस होनी है. मुस्लिम पक्ष 1669 से लेकर 2022 तक ज्ञानवापी से संबंधित सभी मुकदमे और मुद्दों पर दलीलें पेश कीं. वहीं अमरावती में उमेश कोल्हे हत्याकांड की जांच तेजी से चल रही है और NIA ने आरोपियों से पूछताछ की है. इस मामले में अमरावती सांसद के आरोपों के बाद पुलिस कमिश्नर ने भी अपनी सफाई पेश की है. जांच एजेंसी ने हत्या के बाद भागने में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली है और आरोपियों के फोन की फॉरेंसिक जांच की जा रही है. दिनभर की बड़ी खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए.
Trending Photos
ज्ञानवापी केस आज वाराणसी की जिला अदालत में सुनवाई खत्म हुई और अब 12 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई होगी. आज की सुनवाई में मुस्लिम पक्ष के वकीलों ने अभी 40 नंबर बिंदु पर बहस की है और कुल 52 बिंदुओं पर बहस होनी है. मुस्लिम पक्ष 1669 से लेकर 2022 तक ज्ञानवापी से संबंधित सभी मुकदमे और मुद्दों पर दलीलें पेश कीं. वहीं अमरावती में उमेश कोल्हे हत्याकांड की जांच तेजी से चल रही है और NIA ने आरोपियों से पूछताछ की है. उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड में भी एनआईए ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है जो मुख्य आरोपी गौस मोहम्म के साथ पाकिस्तान गई थे, अब उनसे पूछताछ कर दर्जी की हत्या को लेकर ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है.