18 जनवरी का इतिहास: पहली बार किसी जंगी पोत पर उतरा था लड़ाकू विमान
Advertisement
trendingNow12605480

18 जनवरी का इतिहास: पहली बार किसी जंगी पोत पर उतरा था लड़ाकू विमान

18 January History: 18 जनवरी का इतिहास काफी ज्यादा गौरवशाली है, इस दिन दुनिया भर में कई ऐसी चीजें हुईं जिनका नाम इतिहास में दर्ज हो गया, इसी दिन पहली बार हवाई पट्टी पर विमानवाहक पोत उतारा गया था. इसके अलावा क्या कुछ हुआ इस दिन जानते हैं. 

18 जनवरी का इतिहास: पहली बार किसी जंगी पोत पर उतरा था लड़ाकू विमान

18 January History: इस समय दुनिया भर के देशों के पास विशाल एयरक्राफ्ट कैरियर हैं. इनका प्रयोग युद्ध और शांति के समय किया जाता है. लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि किसी जहाज की छोटी सी पट्टी पर पहली बार विमान किसने उतारा था. इसका श्रेय अमेरिका को जाता है. अमेरिकी पायलट यूजीन बर्टन ने इस कठिनाई से भरे काम को 1911 में 18 जनवरी को करके दुनिया भर को चौंका दिया था. आइए जानते हैं कि क्या है 18 जनवरी का इतिहास. 

सैन फ्रांसिस्को खाड़ी में खड़े जंगी जहाज पेंसिलवेनिया के उड़ान मंच पर विमान उतारने के जोखिमपूर्ण कार्य को अंजाम देकर अमेरिकी नौसेना के इतिहास में एक बड़ा मील का पत्थर स्थापित किया. हालांकि, 1911 में ही इसी तरह की एक और कोशिश में एली को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. अमेरिकी नौसेना में विमानन के विकास में बेहतरीन योगदान के लिए अमेरिका की सरकार ने इस पायलट की उपलब्धियों को पर्याप्त सम्मान दिया और अमेरिकी कांग्रेस ने उन्हें मरणोपरांत विशिष्ट फ्लाइंग क्रास प्रदान किया. 

क्या है 18 जनवरी का इतिहास

  • 1778  में जेम्स कुक ने 'हवाई द्वीपसमूह' की खोज की और इसे 'सैंडविच आइलैंड' का नाम दिया
  • 1896 में 'एक्सरे मशीन' का पहली बार प्रदर्शन किया गया.
  • 1930  में रवीन्द्रनाथ टैगोर ने महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम की यात्रा की.
  • 1938  में राजनीतिक कैदियों का अंतिम जत्था अंडमान और निकोबार के पोर्ट ब्लेयर से मुख्यभूमि के लिए रवाना हुआ.
  • 1947 में अपने जमाने के मशहूर अभिनेता और गायक कुंदन लाल सहगल का जालंधर में निधन हुआ. 
  • 1952 में मैसूर के गोपीनाथम में कूस मुनिस्वामी वीरप्पन का जन्म हुआ, वीरप्पन को कुख्यात शिकारी, तस्कर और हत्यारे के तौर पर जाना जाता है, जो करीब दो दशक तक कई राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना रहा.
  • 1968 में अमेरिका और सोवियत संघ परमाणु हथियारों पर नियंत्रण के लिए एक संधि के प्रारूप पर सहमत हुए.
  • 1976 में फ्रांस ने जासूसी के आरोप में 40 सोवियत अधिकारियों को देश से निष्कासित किया.
  • 1991 में इराक के स्कड प्रक्षेपास्त्रों ने इजराइल के दो शहरों तेल अवीव और हाइफा पर हमला किया, जिससे खाड़ी युद्ध में इजराइल के शामिल होने की आशंका बढ़ गई.
  • 1996 में दक्षिण भारतीय सिनेमा और राजनीति के स्थापित हस्ताक्षर नदंमूरि तारक रामाराव का निधन हुआ, एक सफल अभिनेता और निर्माता निर्देशक के तौर पर ख्याति अर्जित करने वाले एनटीआर ने तेलुगुदेशम पार्टी की स्थापना की और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. 
  • 2002 में अमेरिका ने भारत को अत्याधुनिक हथियार देने पर सहमति जताई.
  • 2002 में सियरा लिओन में गृहयुद्ध की समाप्ति की घोषणा की, इसमें 50 हजार से ज्यादा लोग मारे गए और करीब 20 लाख लोग बेघर हुए.
  • 2007 में अमेरिकी अधिकारियों ने खुलासा किया कि चीन ने उपग्रह रोधी प्रणाली का सफल परीक्षण किया है,80 के दशक के मध्य में अमेरिका द्वारा किए गए परीक्षणों के बाद यह इस तरह का पहला परीक्षण था.
  • 2022 में पश्चिमी अफगानिस्तान में भूकंप के झटके, 26 लोगों की मौत.
  • 2023 में यूक्रेन की राजधानी कीव के पास एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से देश के गृह मंत्री, अधिकारियों और तीन बच्चों सहित 14 लोगों की मौत हो गई.
  • 2024 में पाकिस्तान ने ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई. 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news