Trending Photos
Haryana Municipal Corporation Election Result 2022: हरियाणा नगर निगम चुनाव 2022 के नतीजों का ऐलान कुछ ही देर में कर दिया जाएगा. रविवार को 28 नगरपालिका समितियों और 18 नगर परिषदों में हुए चुनाव की मतगणना अंतिम चरण में है. अभी तक की मतगणना में भाजपा कई सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. इन चुनावों में लगभग 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. रेवाड़ी में बावल नगरपालिका समिति में सबसे अधिक 84.6 मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया. भाजपा-जजपा गठबंधन और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) ने भी अपनी पहली जीत दर्ज की है. चरखी दादरी, भिवानी, पानीपत के समालखा समेत कई सीटों पर भाजपा आगे चल रही है.
हरियाणा नगर निकाय चुनाव (Haryana Municipal Election): विजेताओं की पूरी लिस्ट
भाजपा प्रत्याशी
1.झज्जर नगर परिषद से जिले सिंह सैनी जीते.
2.पिहोवा नगर समिति के आशीष चक्रपाणि.
3.महेंद्रगढ़ नगर समिति से रमेश सैनी जीते.
4.यमुनानगर में शालिनी ने निर्दलीय उम्मीदवार निशा अग्रवाल को हराकर सधौरा नगर परिषद जीती.
5.डेजी शर्मा ने आप की बबली को हराकर सधुरा नगर परिषद जीती.
6.अध्यक्ष पद के लिए सोहना से अंजू लेखराज 2,305 मतों से आगे चल रही हैं.
7.भाजपा समर्थित शिमला देवी ने सोनीपत जिले की कुंडली नगर परिषद से अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की.
AAP नेता ने सोहना नगर परिषद के वार्ड नंबर एक पर जीत हासिल की.
इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो उम्मीदवार)
1.सिकंदर सैनी ने सधौरा नगर परिषद के वार्ड नंबर 9 पर जीत हासिल की.
2.सोनिया ने सधौरा नगर परिषद के वार्ड नंबर 11 पर जीत हासिल की.
3.इनेलो समर्थित टेक चंद छाबड़ा ने मंडी डबवाली नगर परिषद जीती.
Congress- रेवाड़ी में बावल नगर परिषद से कांग्रेस समर्थित वीरेंद्र सिंह विजयी हुए.
-नारायणगढ़ नगरपालिका समिति में अध्यक्ष पद पर रिंकी वालिया ने जीत हासिल की.
-निर्दलीय उम्मीदवार रमेश बैटरीवाला ने जीत दर्ज की और बरवाला नगर समिति के अध्यक्ष पद के लिए चुने गए.
-उचाना नगर समिति में निर्दलीय विकास उर्फ काला ने जीत दर्ज की.
-हांसी नगर परिषद में निर्दलीय प्रत्याशी रमेश जीते
-शाहबाद नगर समिति के वार्ड नंबर 9 से सीएम मनोहर लाल खट्टर के सलाहकार कृष्ण बेदी के बेटे गौरव बेदी हार गए.
हरियाणा नगर निगम चुनाव 2022
19 जून को हरियाणा नगर निगम के 93 नगरीय निकायों के लिए चुनाव हुए थे. 28 नगरपालिका समितियों और 18 नगर परिषदों के सभी वार्डों के अध्यक्षों और सदस्यों की सीटों के लिए चुनाव हुए. बता दें कि फरीदाबाद नगर निगम और तीन अन्य नगर पालिकाओं के चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं क्योंकि यहां पोल पैनल मतदाता सूची में संशोधन कर रहा है. 18 नगर परिषदों में कुल 456 वार्ड हैं और 12.60 लाख पंजीकृत मतदाता थे. जिनमें 6,63,870 पुरुष, 5,96,095 महिला और 35 ट्रांसजेंडर शामिल थे.
LIVE TV