Live Breaking News: अर्थ आवर के चलते दिल्ली में 206 मेगावाट बिजली की बचत की
Advertisement

Live Breaking News: अर्थ आवर के चलते दिल्ली में 206 मेगावाट बिजली की बचत की

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Live Breaking News: अर्थ आवर के चलते दिल्ली में 206 मेगावाट बिजली की बचत की
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

23 March 2024
23:53 PM

Jaipur Fire: केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से कम से कम 5 लोगों की मौत, 2 घोयल 

22:52 PM

Earth Hour: अर्थ आवर के चलते दिल्ली में 206 मेगावाट बिजली की बचत की
अर्थ आवर के चलते BSES क्षेत्र में 130 मेगावाट बिजली की बचत हुई. दिल्ली ने कुल मिलाकर 206 मेगावाट की बचत की. पिछले साल, दिल्ली ने इस घंटे के दौरान 279 मेगावाट बिजली बचाई. 

 

21:39 PM

BJP: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समीति की बैठक में यूपी की मीटिंग खत्म, सीएम योगी निकले

21:30 PM

Bihar News: रूपौली की पूर्व जदयू विधायक बीमा भारती आज JDU से इस्तीफा देने के बाद RJD में शामिल हो गईं

 

21:29 PM

India Gate: दिल्ली में Earth Hour मनाने के लिए इंडिया गेट पर एक घंटे के लिए लाइटें बंद कर दी गईं. 

20:49 PM

Arvind Kejriwal Wife: दिल्ली के मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पति अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात, ईडी कार्यालय से निकलीं बाहर

20:47 PM

BJP CEC Meeting: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समीति की बैठक शुरू

20:40 PM

Delhi AAP Protest: BJP के खिलाफ कल दिल्ली में AAP का प्रदर्शन, कैंडल मार्च और पुतला दहन
भाजपा के खिलाफ पूरी दिल्ली में कल AAP प्रदर्शन करेगी. दिल्ली की सभी विधानसभाओं में कल कैंडल मार्च और पुतला दहन होगा. 
भाजपा की तानाशाही और अरविंद केजरीवाल की फर्जी तरीके से गिरफ्तारी के विरोध में कल दिल्ली में बीजेपी का पुतला दहन होगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली की जनता सड़कों पर उतर आई है.

20:25 PM

BJP CEC Meeting: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे पार्टी मुख्यालय 

19:34 PM

Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली HC में कल नहीं होगी सुनवाई 

19:33 PM

Delhi Murder News: रनहौला थाना इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस मिली कामयाबी, चार आरोपी गिरफ्तार

 

19:09 PM

Amul: अमूल ने अमेरिका में ताजा दूध के बनी चीजों को लॉन्च करने की बना रहा योजना

19:02 PM

Delhi News: बीजेपी सीईसी की बैठक के लिए यूपी सीएम योगी पहुंचें पार्टी मुख्यालय

18:58 PM

BJP CEC Meeting: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति बैठक, 5वीं लिस्ट में 150 उम्मीदवारों के नामों पर लग सकती है मुहर
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति बैठक लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर विचार मंथन करने के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शाम को होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों की अगली लिस्ट पर मुहर लगाई जाएगी. आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश, बिहार,ओडिशा, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र ,गुजरात , पश्चिम बंगाल, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों के लगभग 150 उम्मीदवारों के नामों पर आज मुहर लगाई जा सकती है. बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 195, दूसरी लिस्ट में 72, तीसरी लिस्ट में 9 और चौथी लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी हैं. पार्टी कुल मिलाकर अब तक अपने 291 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. हालांकि इनमें से 4 उम्मीदवारों ने बाद में चुनाव लड़ने में अपनी असमर्थता जता दी है.

 

18:47 PM

Delhi News: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के पूर्व नेता राजीव कुमार ठाकुर बिहार के उपायुक्त सम्राट चौधरी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए

18:09 PM

Delhi News: केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस अपने सुर बदल रही है- बांसुरी स्वराज

17:52 PM
Dehli News: HC पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल ने दाखिल की जमानत याचिका, अर्जेंट हियरिंग की मांग की
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हाईकोर्ट पहुंचे. सीएम केजरीवाल ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की. दायर की गई याचिका में सीएम ने ईडी के कस्टडी को  गैरकानूनी बताया. साथ ही उन्होंने ईडी की गिरफ्तारी को चैलेंज किया. सीएम केजरीवाल ने अर्जेंट हियरिंग की मांग की.
17:23 PM

Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से हेमन्त सोरेन की पत्नी ने की बात, कहा- पूरा झारखण्ड केजरीवालजी के साथ खड़ा है 

17:15 PM

Virendra Sachdeva: शराब घोटाला नहीं हुआ तो शराब नीति वापस क्यों ली- दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष 
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने पीसी की, जिसमें उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल कहते थे कि शराब नीति में कोई घोटाला नहीं हुआ. मगर शराब घोटाले के सूत्रधार केजरीवाल ये बताएं अगर शराब घोटाला नहीं हुआ तो शराब नीति वापस क्यों ली. आम आदमी पार्टी अब अराजक आदमी पार्टी बन गई है, जो संविधान में विश्वास नहीं रखती. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को लूटने का काम किया है. आपने चोरी की है, आपने भ्रष्टाचार किया है-जवाब भी आपको और आपकी पार्टी को देना होगा. 

16:53 PM

Delhi News: शहीदी पार्क से डीडीयू मार्ग तक धारा 144 लागू, 25 लोगों को हिरासत में लिया- पुलिस 
करीब 500 लोग शहीदी पार्क से डीडीयू मार्ग की ओर जा रहे थे. डीडीयू मार्ग बेहद संवेदनशील इलाका है, इसलिए धारा 144 भी लगाई गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट भी यहीं है और कई राजनीतिक पार्टियों के दफ्तर भी हैं. किसी को रोका नहीं गया, लेकिन किसी को भी मार्च करने की इजाजत नहीं थी. जब ये लोग मार्च कर रहे थे तो इन्हें बैरिकेड्स लगाकर रोका गया. करीब 25 लोगों को हिरासत में भी लिया गया, जिन्हें कुछ देर बाद रिहा कर दिया गया. कोई ऑफिस सील नहीं किया गया है- डीसीपी सेंट्रल एम हर्ष वर्धन

 

16:40 PM

Haryana News: दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी पर बोले हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज, पहले 'विदुर नीति' थी, फिर 'चाणक्य नीति' आई और अब 'केजरी नीति' का समय है

16:19 PM

Delhi Excisde Policy: शरथ चंद्र रेड्डी ने Electoral Bond के माध्यम से मोदी की BJP को दिए 59.50 Crore- AAP PC 

16:11 PM

AAP Protest: पार्टी ऑफिस जाने से AAP मंत्रियों को रोक रही पुलिस- आतिशी 

15:14 PM

Mathura Holi: होली मिलन समारोह में BJP सांसद हेमा मालिनी, होली प्यार और स्वीकृति का त्योहार है और बीजेपी 400 से अधिक सीटें जीतेगी

15:11 PM

Arvind Kejriwal Arrest: CM अरविंद केजरीवाल के परिवार से मिले CPI के महासचिव, बोले- एक राजनीतिक प्रतिशोध के अलावा और कुछ नहीं

Trending news