Dawood Property Auction: दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी और पंडित जी की सलाह, 15,440 रुपए के घर के लिए दे दिए 2 करोड़
Advertisement
trendingNow12046571

Dawood Property Auction: दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी और पंडित जी की सलाह, 15,440 रुपए के घर के लिए दे दिए 2 करोड़

Dawood Property Auction News: नीलाम की गई संपत्तियां महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के खेड़ तालुका के मुंबके गांव में स्थित हैं जहां दाऊद और उसके भाई-बहनों ने अपने बचपन का कुछ समय बिताया था. 

Dawood Property Auction: दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी और पंडित जी की सलाह, 15,440 रुपए के घर के लिए दे दिए 2 करोड़

Dawood Property News: दिल्ली के एक वकील अजय श्रीवास्तव ने शुक्रवार को एक नीलामी में दाऊद इब्राहिम के परिवार के दो कृषि प्लॉट खरीदे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों प्लॉक दाऊद की मां अमीना बी के नाम पर थे. कुल चार संपत्तियां नीलाम होनी थीं, लेकिन इनमें से दो के लिए कोई बोली नहीं लगाई गई.

मीडिया की खबरों के अनुसार चारों में से सबसे छोटे प्लॉट – [171 वर्ग मीटर का क्षेत्रफल] के लिए रिजर्व प्राइस 15,440 रुपये तय किया गया था लेकिन श्रीवास्तव ने इसे  2 करोड़ रुपये में खरीदा यानि रिजर्व प्राइस से लगभग 1,300 गुना अधिक में.

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक श्रीवास्तव से जब पूछा गया कि 15,440 रुपये के रिजर्व प्राइस वाले प्लॉट के लिए इतनी ऊंची कीमत क्यों चुकाई, तो उन्होंने कहा, ‘मैं सनातनी हिंदू हूं. मैं अपने पंडित जी के हिसाब से चलता हूं. इस जमीन का सर्वे नंबर, मेरी जन्मतिथि और मैंने जो कीमत लगाई, वह अंक ज्योतिष में एक आंकड़े को जोड़ती है जो मेरे फेवर में काम करता है.'  

नीलाम की गई संपत्तियां रत्नागिरी के खेड़ तालुका के मुंबके गांव में स्थित हैं जहां दाऊद और उसके भाई-बहनों ने अपने बचपन का कुछ समय बिताया था. नीलामी में कुल सात बोलीदाताओं ने भाग लिया था.

दूसरी प्रॉपर्टी के लिए किया इतना भुगतान
श्रीवास्तव द्वारा खरीदी गई दूसरी प्रॉपर्टी 1,730 वर्गमीटर कृषि भूमि थी जिसका रिजर्व प्राइस 1.56 लाख रुपये था. इस संपत्ति की नीलामी में तीन लोगों ने भाग लिया और वकील ने इसे 3.3 लाख रुपये में अपने नाम कर लिया.

दाऊद का पैतृक घर भी खरीदा था
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक श्रीवास्तव ने 2020 में खेड़ में दाऊद का पैतृक घर 11.2 लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने बताया, ‘मैंने एक सनातन धर्म पाठशाला ट्रस्ट की स्थापना की है और सनातन स्कूल के छात्रों के लिए एक छात्रावास शुरू करना चाहता हूं.’

Trending news