ऑनलाइन मूर्तियां मंगवा कर खेत में गाड़ी, फिर खुद ही निकालकर जनता को बहकाया; ईश्वर का चमत्कार बताकर ठगी करने की कोशिश
Advertisement
trendingNow11331174

ऑनलाइन मूर्तियां मंगवा कर खेत में गाड़ी, फिर खुद ही निकालकर जनता को बहकाया; ईश्वर का चमत्कार बताकर ठगी करने की कोशिश

उन्नाव जिले में 3 लोग पिछले दो दिनों से गांव में बात फैला रहे थे कि उन्हें सपना आया है कि खेत में भगवान की मूर्ति दबी है. उन्होंने बताया कि खेत की खुदाई में वहां से पीली धातु की मूर्तियां निकलीं, जिसके बाद तीनों वहां मंदिर बनाने की बात करने लगे. 

ऑनलाइन मूर्तियां मंगवा कर खेत में गाड़ी, फिर खुद ही निकालकर जनता को बहकाया; ईश्वर का चमत्कार बताकर ठगी करने की कोशिश

Murti Found from Field: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद से ठगी का नया मामला सामने आया है. जनपद के आसीवन थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में एक शख्स ने जमीन से पीली धातु की मूर्ति निकलने का दावा किया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की है. पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपियों ने ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल आमेजन से मूर्ति मंगवाकर लोगों से धन ऐंठने के लिए यह सबकुछ किया था. 

क्या है पूरा मामला?

अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि गांव के ही रहने वाले अशोक कुमार और उनके दो बेटे पिछले दो दिनों से गांव में बात फैला रहे थे कि उन्हें सपना आया है कि खेत में भगवान की मूर्ति दबी है. उन्होंने बताया कि खेत की खुदाई में वहां से पीली धातु की मूर्तियां निकलीं, जिसके बाद तीनों वहां मंदिर बनाने की बात करने लगे. 

खुद ही खेत में गाड़ी थीं मूर्तियां

अधिकारी ने बताया कि तीनों ने ऑनलाइन मूर्तियां खरीदीं और उन्हें खेत में दबा दिया था. उन्होंने बताया कि ये लोग मूर्तियों के प्रकट होने की बात फैला कर लोगों से धन ठगने का प्रयास कर रहे थे. उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news