UP Bypoll: 0 से कैसे आगे बढ़ेगी BSP? 9 सीटों के उपचुनावों में पिछली बार तीसरे पर रही
Advertisement
trendingNow12476704

UP Bypoll: 0 से कैसे आगे बढ़ेगी BSP? 9 सीटों के उपचुनावों में पिछली बार तीसरे पर रही

BSP: राजनीतिक जानकारों की मानें तो जिन नौ सीटों पर अभी उपचुनाव होने जा रहे हैं, उनमें से एक भी सीट पर बसपा का 2022 के विधानसभा चुनाव में खाता नहीं खुला था.

UP Bypoll: 0 से कैसे आगे बढ़ेगी BSP? 9 सीटों के उपचुनावों में पिछली बार तीसरे पर रही

Mayawati Politics: यूपी में आज की तारीख में सबसे ज्‍यादा कोई दल अपनी ताकत बढ़ाने के लिए बेताब है तो वो बीएसपी है. हो भी क्‍यों न, पिछले बार के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन के चलते पार्टी को 10 सीटों पर जीत मिली थी. अबकी बार पार्टी अपने दम पर लड़ी लेकिन खाता भी नहीं खुला. करारी हार और घटते जनाधार के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती जोर-शोर से पार्टी में नई जान फूंकने का प्रयास कर रही हैं. यही कारण है कि पार्टी ने 9 सीटों पर होने वाले उपचुनावों में लड़ने का फैसला लिया है. जबकि बसपा उपचुनावों और निकाय के चुनावों से अतीत में दूर रहती आई है. लेकिन इस वक्‍त बीएसपी के सामने अस्तित्‍व का संकट मंडरा रहा है.  

राजनीतिक जानकारों की मानें तो जिन नौ सीटों पर अभी उपचुनाव होने जा रहे हैं, उनमें से एक भी सीट पर बसपा का 2022 के विधानसभा चुनाव में खाता नहीं खुला था. 

कटेहरी: अब अगर 2022 के चुनावी आंकड़ों पर नजर डालें तो बसपा आंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर तीसरे नंबर पर आई थी. यहां उनके प्रत्याशी प्रतीक पांडेय को 58,186 वोट मिले. इस सीट पर सपा के लालजी वर्मा ने जीत दर्ज की थी.

मीरापुर: विधानसभा में बसपा तीसरे स्थान पर रही थी. उसके उम्मीदवार को 23,733 वोट मिले थे. इस सीट पर रालोद के उम्मीदवार चंदन चौहान ने जीत दर्ज की थी. 

गाजियाबाद: बसपा तीसरे नंबर पर थी. यहां उसके उम्मीदवार को 32,554 वोट मिले थे. यहां पर भाजपा के उम्मीदवार अतुल गर्ग को जीत मिली थी.

Sameer Wankhede: शाहरुख के बेटे को अरेस्‍ट करने वाले अधिकारी समीर वानखेड़े लड़ेंगे चुनाव! ये पार्टी देगी टिकट

कुंदरकी: विधानसभा में भी बसपा तीसरे स्थान पर रही. उसके उम्मीदवार को 42,645 वोट मिले थे. 

सीसामऊ: कानपुर के सीसामऊ सीट पर बसपा चौथे नंबर पर थी. इस सीट से पार्टी के उम्मीदवार को महज 2,891 वोट मिले थे. जबकि यहां से सपा के हाजी इरफान सोलंकी ने जीत दर्ज की थी.

करहल: मैनपुरी की करहल सीट पर बसपा प्रत्याशी 15,643 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर था. यहां से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जीत दर्ज की थी. उनके सांसद चुने जाने बाद इस सीट पर चुनाव हो रहा है. 

मझवां: मिर्जापुर की मझवां सीट पर भी बहुजन समाज पार्टी तीसरे नंबर पर आई थी. उसके उम्मीदवार को 52,825 वोट मिले थे. यहां से निषाद पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी.

खैर: बसपा दूसरे नंबर पर थी. पार्टी के उम्मीदवार को 64,996 वोट मिले थे. इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार अनूप प्रधान ने जीत दर्ज की थी. 

फूलपुर: 32,869 वोटों के साथ बसपा तीसरे स्थान पर रही थी. यह सीट भाजपा ने जीती थी.

वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक वीरेंद्र सिंह रावत का कहना है कि उपचुनाव बसपा के सामने बड़ा मौका लेकर आया है. अकेले दम पर मैदान में उतरकर अपने कुछ सीटों पर उम्मीदवार भी उतारे हैं. उनके जो भी उम्मीदवार हैं वो जातीय समीकरण के लिहाज से सटीक हैं. नौ में से कुछ सीटें ऐसी हैं जहां पर बसपा का जनाधार ठीक रहा है. उन्होंने आगे कहा कि बिना किसी दल के साथ गठबंधन किए ही पार्टी अकेले दम पर मैदान में है. हालांकि, पार्टी के पास लीडरशिप का भी संकट है. इस कारण यह चुनाव उसके लिए बड़ी चुनौती है.

Raj Thackeray: महाराष्‍ट्र के रण में राज ठाकरे किस तरफ खड़े होंगे? कर दिया ऐलान

कैसा रहा ट्रैक रिकॉर्ड
मझवां सीट पर बसपा कई बार जीत दर्ज कर चुकी है. इसी तरह मीरापुर और कटेहरी सीट बसपा के लिए ज्यादा मुफीद रही है. लेकिन वर्तमान समय में चुनाव दर चुनाव में मिली हार की वजह से उसकी हालत पतली है. बसपा को इस चुनाव में सिद्ध करना होगा. मत प्रतिशत बढ़ाकर जनाधार साबित करना होगा. इस चुनाव के जरिए ही बसपा दलित मतदाताओं का सही आकलन भी कर सकेगी. हालांकि, बसपा पहले उपचुनाव से दूरी बनाती थी. लेकिन इस बार बहुत पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है.

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल कहते हैं कि उपचुनाव में हमारी पार्टी अकेले दम पर मैदान में है. हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा सीट जीतकर बहन जी के हाथों को मजबूत करें. चुनाव को लेकर लगातार नेताओं की छोटी बड़ी जनसभाएं चल रही हैं. हमने कटेहरी से अमित वर्मा मझवां से दीपू तिवारी, फूलपुर में शिव बरन पासी को उम्मीदवार बनाया गया है. बचे हुए नाम एक दो दिन में आ जाएंगे. जहां-जहां चुनाव है वहां चौपाल और जनसभाएं चल रही हैं.

बसपा सुप्रीमो ने कोऑर्डिनेटरों से अपने-अपने क्षेत्र की विधानसभा सीटों पर कैंप करने का निर्देश दिया है. बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा मीडिया हमको लड़ाई में नहीं दिखाती है. जबकि हमारी तैयारी सभी दलों से बहुत पहले से है. कार्यकर्ता पूरी दम से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि चंद्रशेखर का मीडिया हौव्वा खड़ा कर रही है.

ज्ञात हो कि यूपी में निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर होगी. 28 अक्टूबर को नामांकन की जांच के बाद नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर होगी. मतदान 13 नवंबर और मतगणना 23 नवंबर को होगी.

(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

Trending news