NDA सहयोगी ओमप्रकाश राजभर का नीतीश सरकार पर निशाना, कहा- 'बिहार में शराबबंदी विफल'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2608491

NDA सहयोगी ओमप्रकाश राजभर का नीतीश सरकार पर निशाना, कहा- 'बिहार में शराबबंदी विफल'

बिहार में शराबबंदी की नीति की विफलता को लेकर एनडीए के सहयोगी नेता ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर हमला बोला है. उनका कहना है कि राज्य में शराबबंदी का दावा विफल है. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी और उनके उम्मीदवार 20-25 सीटों पर चुनावी मैदान में होंगे.

Om Prakash Rajbhar

बिहार में शराबबंदी को लेकर राज्य की नीतीश सरकार पर विपक्षी दलों का हमला तेज हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां प्रगति यात्रा के माध्यम से राज्य में विभिन्न सरकारी योजनाओं की बौछार कर रहे हैं, वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी सरकार को घेरने में जुटे हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और एनडीए के सहयोगी ओमप्रकाश राजभर ने बिहार में शराबबंदी की विफलता पर निशाना साधा है.

ओमप्रकाश राजभर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. इन्होने बिहार में शराबबंदी पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बिहार में शराब बंद है, लेकिन फिर भी गन्ने के खेतों में शराब बनाई जाती है. इससे गरीब और युवा परेशान हैं. उनका कहना था कि सरकार ने शराबबंदी का जो दावा किया था, वह पूरी तरह विफल साबित हुआ है, क्योंकि लोग अब इसे अपने लिए कमाई का जरिया बना चुके हैं.

आपको बता दें कि आज बिहार के बेतिया में लौरिया के मठिया में संदिग्ध परिस्थितियों में कई लोगों की मौत की खबर है. यहां एक बार फिर ऐसी जहरीली शराब बनाने, बेचने और पीने से मौत की आशंका जताई गई है, जिसे लेकर सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने शराबबंदी की विफलता को लेकर बिहार सरकार पर तंज कसा है.

बताया जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में दावेदारी जताने के बाद आज फिर चंपारण के रामनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अर्जुन विक्रम शाह स्टेडियम में आयोजित महिला जागरूकता महारैली में पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने साफ कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन बरकरार रहेगा, इसलिए वह कम से कम 20-25 सीटों की मांग कर रहे हैं जहां उनके उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.

ओमप्रकाश राजभर नें आगे बताया कि हम यह चाहते हैं कि एक समान शिक्षा और एक समान चिकित्सा प्रत्येक नागरिक को मिले, किसी भी व्यक्ति में कोई भेदभाव ना हो. अगर उनकी पार्टी बिहार में सत्ता में आती है तो राज्य के हर नागरिक को 5000 रुपये पेंशन दी जाएगी, महिलाओं को 2100 रुपये मासिक आर्थिक मदद मिलेगी, और हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी.

ऐसे में चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन में रहकर सरकार का विरोध करने से सीटों के बंटवारे में कितना कारगर होगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा. लेकिन फिलहाल रामनगर में ओम प्रकाश राजभर ने चुनावी कार्यक्रम के बहाने रामनगर से सटे लौरिया के मठिया में घटी घटना पर परोक्ष रूप से हमला किया है.

ये भी पढें- Bihar Politics: राहुल ने बिहार में जाति सर्वेक्षण को बताया ‘फर्जी ’, तो एनडीए नेताओं ने साधा निशाना

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news