Motihari News: मोतिहारी में इन दिनों में रिश्ते तार तार हो गए हैं, कहीं बाप अपने बेटी की हत्या कर रहा है तो कही भाई ही भाई की हत्या करवा रहा है.
Trending Photos
मोतिहारी: बापू की कर्मभूमि के नाम से जाना जाने वाला मोतिहारी आजकल रिश्ते की कत्ल को लेकर सुर्खियों में है. यहां पर एक महीने में आधा दर्जन हत्या अपनो ने ही अपनो की हत्या कर दी. हालांकि हर हत्या के बाद हत्यारा गिरफ्तार जरूर हो जाता है पर जिस तरह बाप ने बेटी की हत्या कर दी, भाई ने भाई की हत्या कर दी, बेटा ने बाप की हत्या कर दी, जीजा ने साले की हत्या कर दी, बेटी ने मां की हत्या कर दी. जिसे देखकर और सुनकर लगता है मोतिहारी में खून ही खून का प्यासा होता जा रहा है. जो रिश्ता कल तक अपनों के लिए जान देता था आज वही अपनो की जान ले रहा है.
मोतिहारी में एक जनवरी को BRP कुबेर पांडे की हत्या उसके सगे बड़े भाई ने संपत्ति विवाद में करवा दी थी. मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में पांच जनवरी को सोनी कुमारी ने अपनी मां मंजू देवी का कत्ल कुल्हाड़ी से कर दिया था. पांच जनवरी को ही दरपा थाना क्षेत्र के तीनकोनी में भूमि विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या गोली मारकर कर दी थी.
13 जनवरी को चकिया में रेलवे स्टेशन के समीप एक झोपड़ी में बहनोई ने अपने साले की हत्या कर दी थी. 13 जनवरी को ही कोटवा थाना क्षेत्र के विनोद प्रसाद ने बेटी के अवैध संबंध से परेशान होकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दिया था. आज हरसिद्धि में बेटा ने मामूली विवाद में बाप की हत्या कर दिया है.
इनपुट- पंकज कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!