रामगढ़ के न्यायालय में चोरी की घटना ने सभी को हैरान कर दिया. चोरों ने अदालत में घुसकर तांबे के पैनल चुराए. हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी हामिद खान को बोकारो का निवासी बताया गया है. रामगढ़ पुलिस की इस तत्परता से चोरी की इस घटना पर नियंत्रण पाया गया, लेकिन इस घटना ने न्यायालय की सुरक्षा को लेकर चिंताएं पैदा कर दी हैं.
Trending Photos
रामगढ़ में चोरी की घटनाएं अब तक घरों तक ही सीमित थीं, लेकिन अब चोरों ने न्यायालय को भी अपना निशाना बना लिया है. रामगढ़ के व्यवहार न्यायालय में घुसकर चोरों ने तांबे के 11 पैनल चुरा लिए. यह घटना उस समय सामने आई जब न्यायालय में कामकाजी दिन के दौरान चोरी की जानकारी पुलिस को मिली.
रामगढ़ पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की और चोर को गिरफ्तार कर लिया. रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस चोरी को लेकर पुलिस ने तत्परता से कदम उठाए. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हामिद खान बोकारो जिले के बेस्ट ओपी क्षेत्र का निवासी है.
एसपी अजय कुमार के अनुसार, रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार को सूचना मिली थी कि व्यवहार न्यायालय में चोरी हो रही है. इसके बाद थाना प्रभारी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और चुराए गए पैनल भी बरामद कर लिए हैं.
इस घटना ने रामगढ़ जिले में सुरक्षा को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं. न्यायालय जैसे संवेदनशील स्थान पर चोरी होने से लोग हैरान हैं. पुलिस अब मामले की पूरी जांच कर रही है और यह भी स्पष्ट किया है कि इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!