Jharkhand News: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो चर्चा में रहना चाहते हैं. इसलिए वह भारत के खिलाफ बोलते हैं.
Trending Photos
रांची: रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रविवार को झारखंड की राजधानी रांची से महाकुंभ के लिए रवाना हुई पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह चर्चा में बने रहने के लिए भारत के खिलाफ बोलते हैं. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, "राहुल गांधी तो चर्चा में रहना चाहते हैं. इसलिए वह कभी भारत के खिलाफ बोलते हैं, तो कभी चुनाव आयोग, तो कभी अन्य संवैधानिक संस्थाओं ईडी, सीबीआई के खिलाफ बोलते हैं. वह देश की जनता के खिलाफ बोलकर सिर्फ चर्चा में रहना चाहते हैं. उनको बताना चाहिए कि देश में संविधान की हत्या किसने की और आपातकाल को किसने लगाया था. संविधान में कई संशोधन कर कांग्रेस ने राज्य सरकारों को मिनटों में सत्ता से हटाया."
उन्होंने कहा, "राहुल ने संविधान को एक वस्तु बना दिया है. संविधान एक पवित्र ग्रंथ है, उनको पीएम मोदी से सीखना चाहिए. जब वह मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने एक यात्रा निकाली थी. वह संविधान के आगे सिर झुकाते हैं, राहुल गांधी की तरह हाथ में किताब लेकर शो ऑफ नहीं करते हैं. राहुल ने हर चुनाव में संविधान दिखाया, लेकिन मैं उनसे कहूंगा कि संविधान दिखाने से वोट नहीं मिलता है."
ये भी पढ़ें- Hazaribagh News: हजारीबाग में यात्रियों से भरी बस पलटी, तीन की मौके पर मौत, 10 घायल
संजय सेठ ने कहा, "संविधान एक पवित्र ग्रंथ है, कोई वोट मांगने की वस्तु नहीं है. इस साल संविधान लागू होने के 75 वर्ष हुए हैं और पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है."
इनपुट- आईएएनएस
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!