Bihar Crime News: मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में चोरों ने तो भगवान को भी नहीं छोड़ा, चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ आभूषण दानपेटी सहित लाखों के सामान की चोरी की है. यह घटना फुलपरास थाना क्षेत्र के बेलहा गांव स्थित दुर्गा मंदिर की है. जहां बीती रात बेलहा गांव स्थित दुर्गा मंदिर में लाखों की चोरी हुई है.
यह घटना बेलहा गांव स्थित दुर्गा मंदिर में हुई है, जहां लाखों की चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुआ है.
मंदिर में लगे CCTV में तीन चोर दिखाई दे रहा हैं. चोरी की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.
घटना के संबंध में बेलहा गांव निवासी और दुर्गा मंदिर कमिटी के अध्यक्ष मनोज सिंह ने थाना में केस दर्ज कराया है.
सीसीटीवी में देखने से पता चलता है कि चोर की टीम ऑटो से मंदिर पहुंचा था. भीषण ठंड होने के कारण चोरों ने चोरी करने से पहले अलाव जलाया, उसके बाद मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी और आभूषण चोरी कर भाग निकला.
पुलिस CCTV को खंगाल रही है. दुर्गा मंदिर में चोरी की वारदात होने से इलाके में दहशत का माहौल है. (इनपुट - बिंदु भूषण)
ट्रेन्डिंग फोटोज़