Jharkhand News: झारखंड आंदोलन के दौरान 6 महीने में जेल में रहे सेनादोनी पंचायत के पूर्व सरपंच उमेश महतो का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.
Trending Photos
गिरिडीह: गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धनयडीह में सेनादोनी पंचायत के पूर्व सरपंच सह झामुमो के सक्रिय सदस्य सह पूर्व प्रखंड अध्यक्ष व झारखण्ड आंदोलनकारी नेता का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. मृतक की पहचान सेनादोनी पंचायत के पूर्व सरपंच उमेश महतो (80वर्ष )के रूप में की गयी है. घटना के बाद मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए विरोध - प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ जितवाहन उराव, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो पुलिस बल के साथ मौक़े पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
घटना के बारे में बताया गया कि उमेश महतो सेनादोनी पंचायत के पूर्व सरपंच होने के साथ - साथ, झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रहने के अलावा सामाजिक कार्यों में बढ़ - चढ़ कर भाग लेते थे. आज भी वे अपने घर से किसी काम से गांव की तरह गए हुए थे. काफी देर तक जब वे वापस घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. इसी दौरान धनयडीह के एक नवनिर्मित ढोभा के पास उमेश महतो का शव पाया गया. जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया. इधर घटना के बाद जहां मृतक के परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है, तो दूसरी तरफ ग्रामीण विरोध - प्रदर्शन कर रहे हैं.
मृतक के पुत्र रवीन्द्र ने गांव के कुछ लोगों पर उनके पिता की हत्या करने का आरोप भी लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पिता झारखंड आंदोलनकारी नेता थे और झारखंड आंदोलन के वक्त छः माह तक जेल में भी रहे थे. इधर पुलिस - प्रशासन के काफी समझाने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और फिर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लेकर सदर अस्पताल ले गई. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच - पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा की यह हत्या है या फिर सामान्य मौत. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
इनपुट- मृणाल सिन्हा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!