मुजफ्फरपुर में अवैध शराब भट्ठियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दर्जनों भट्ठियां ध्वस्त
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2608316

मुजफ्फरपुर में अवैध शराब भट्ठियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दर्जनों भट्ठियां ध्वस्त

मुजफ्फरपुर में एसएसपी सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध शराब भट्ठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने कई शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया और हजारों लीटर अवैध शराब को नष्ट कर दिया. यह कार्रवाई राजपुर और मनियारी थाना क्षेत्रों में की गई, जहां पुलिस ने अवैध शराब का निर्माण करने वाली भट्ठियों पर छापेमारी की. हालांकि, शराब कारोबारी पुलिस को देखकर फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने शराब जब्त कर ली.

Muzaffarpur Police took major action against illegal liquor distilleries

मुजफ्फरपुर जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चल रहे अवैध शराब भट्ठियों पर छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने दर्जनों शराब भट्ठियों को नष्ट कर दिया और हजारों लीटर शराब को नष्ट कर दिया. पुलिस की कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया, और अधिकांश कारोबारी मौके से फरार हो गए.

मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया. पुलिस ने सबसे पहले जिले के पश्चिमी इलाकों में स्थित राजपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव में छापेमारी की. यहां पर पांच अवैध शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया और लगभग 15,000 लीटर अर्धनिर्मित शराब को जब्त किया गया, जिसे बाद में नष्ट कर दिया गया. हालांकि, छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी पुलिस को देखकर फरार हो गए और पुलिस उनका पीछा करने में सफल नहीं हो पाई. 

इसके बाद मनियारी पुलिस ने भी अपने थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर चल रहे अवैध शराब भट्ठियों पर कार्रवाई की. मनियारी पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया और मिलावटी शराब बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी छापेमारी की कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढें- Bihar Politics: राहुल ने बिहार में जाति सर्वेक्षण को बताया ‘फर्जी ’, तो एनडीए नेताओं ने साधा निशाना

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news