Ranchi News: डीसी ने की HIL के सफल आयोजन को लेकर बैठक, दिए ये निर्देश, 12-26 जनवरी तक होगा टूर्नामेंट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2597524

Ranchi News: डीसी ने की HIL के सफल आयोजन को लेकर बैठक, दिए ये निर्देश, 12-26 जनवरी तक होगा टूर्नामेंट

Ranchi News: डीसी की ओर से क्राउड कंट्रोल, पार्किंग की व्यवस्था, लोगों की सुरक्षा, खिलाड़ियों की सिक्योरिटी, मेन गेट पर सिक्योरिटी जांच आदि से संबंधित सभी व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निदेशित किया गया.

रांची में HIL को लेकर बैठक

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में आगामी 12 जनवरी से 26 जनवरी तक महिला हॉकी इंडिया लीग (HIL) का आयोजन होना है. इसके सफल आयोजन को लेकर रांची के डीसी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में जिला प्रशासन की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने कई बिंदुओं पर चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने सक्यूरिटी/लॉ एंड ऑर्डर मेनटेनेंस, ट्रैफिक, मेडिकल टीम, फायर सेफ्टी, साउंड एंड इलेक्ट्रिसिटी, साफ-सफाई को लेकर पदाधिकारियों को हॉकी इंडिया के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य संपादित करने को कहा.

इसके अलावा डीसी की ओर से क्राउड कंट्रोल, पार्किंग की व्यवस्था, लोगों की सुरक्षा, खिलाड़ियों की सिक्योरिटी, मेन गेट पर सिक्योरिटी जांच आदि से संबंधित सभी व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निदेशित किया गया. स्टेडियम में वीवीआईपी/दर्शकों के बैठने की व्यवस्था, लाइट, कंट्रोल रूम आदि का जायज़ा लेते हुए उपायुक्त ने पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने स्टेडियम के सभी इंट्री गेट का भी मुआयना किया और पदाधिकारियों को पूरी व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा.

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: कोयला मंत्री ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की रखी आधारशिला

उन्होंने कहा कि सभी मैच फ्लड लाइट्स में होंगे. इसमें निर्बाध बिजली आपूर्ति रहेगी. इसके लिए बिजली और ऊर्जा विभाग से तकनीकी विशेषज्ञ की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. उन्होंने सफाई और खेल पिचों पर पानी देने के लिए नियमित पानी की आपूर्ति का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. जेनरल स्टैंड में एक प्राथमिक चिकित्सा कक्ष की स्थापना और जेनरल स्टैंड के दर्शकों के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news