Patna News: पटना के तीन प्रमुख नालों पर तेजी से काम, मंत्री नितिन नवीन ने किया निरीक्षण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2597946

Patna News: पटना के तीन प्रमुख नालों पर तेजी से काम, मंत्री नितिन नवीन ने किया निरीक्षण


Bihar News: मंत्री ने बिहार बंद पर पप्पू यादव को घेरते हुए कहा कि उनके पास न कोई मुद्दा है और न ही कोई एजेंडा. वह आखिर किस बात के लिए बंद करवा रहे हैं? आज सभी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है. 

Patna News: पटना के तीन प्रमुख नालों पर तेजी से काम, मंत्री नितिन नवीन ने किया निरीक्षण

पटना: नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को पटना के बाकरगंज नाले का निरीक्षण किया और अन्य कामों का जायजा लिया. मंत्री ने अधिकारियों और नगर आयुक्त के साथ बाकरगंज नाले की स्थिति पर चर्चा की और कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि पटना में तीन प्रमुख नालों में मंदिरी नाला, बाकरगंज नाला और सैदपुर नाला पर तेजी से काम चल रहा है. इसके साथ ही बाबा चौक से अटल पथ होते हुए आनंदपुरी नाले को भी इस योजना में शामिल करने की तैयारी है.

पटना के नालों को आधुनिक स्वरूप देने की योजना
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पटना के पुराने और कच्चे नालों को पक्का करने और उनके ऊपर सड़क बनाने की योजना पर नगर निगम और नगर विकास विभाग लगातार काम कर रहे हैं. इन नालों को समयसीमा के भीतर पूरा करना प्राथमिकता है, ताकि शहर में जलभराव और सफाई की समस्या का स्थायी समाधान हो सके. उन्होंने कहा कि नालों के विकास के साथ पटना को एक स्वच्छ और बेहतर शहर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं.

राजद और पप्पू यादव पर निशाना
राजद के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि जैसे संस्कार और विचार होंगे, वैसे ही शब्द भी परिलक्षित होते हैं. राजद के नेताओं ने कभी मर्यादा और संस्कार के साथ राजनीति नहीं की है. उनके बयानों से वही झलकता है. जब उनके पार्टी और नेताओं का शासनकाल था, तब बिहार की छवि देशभर में खराब थी और यहां के लोगों को अपमानित होना पड़ता था.

साथ ही बिहार बंद को लेकर पप्पू यादव पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि पप्पू यादव के पास न तो कोई मुद्दा है और न ही कोई एजेंडा. वो किस बात के लिए बंदी कर रहे हैं? आज सभी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. उनका यह विरोध सिर्फ पुराने कालखंड की राजनीति को जीवित रखने का प्रयास है. उस दौर में बीपीएससी को कठपुतली की तरह इस्तेमाल किया जाता था. अब हालात बदल चुके हैं और पारदर्शिता के साथ काम हो रहा है.

पटना में विकास कार्यों की रफ्तार
नालों के विकास कार्य को पटना के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए मंत्री ने कहा कि विभाग और निगम हर परियोजना को समय पर पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. इन कार्यों से न केवल जलभराव की समस्या खत्म होगी, बल्कि पटना के लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिलेगा. यह देखना होगा कि मंत्री की ये योजनाएं और दावे किस हद तक जमीनी स्तर पर सफल होते हैं. वहीं, विपक्षी दलों के हमले और उनके जवाब के बीच बिहार की राजनीति गरमा रही है.

इनपुट- निषेद कुमार

ये भी पढ़िए-  प्रशांत किशोर को अस्पताल से मिली छुट्टी, आज तय करेंगे अनशन का अगला चरण

Trending news