Bihar Politics: पटना के अशोक राजपथ पर प्रदर्शन के दौरान कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है. वहीं समस्तीपुर में प्रदर्शनकारियों ने वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को रोक लिया.
Trending Photos
Bihar Band News: BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में बुलाए गए बिहार बंद के दौरान सभी जिलों में मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव खुद सड़कों पर उतरे. उन्होंने पटना की सड़कों पर उतरकर बंद को सफल बनाने के लिए मार्केट को बंद कराया. पप्पू यादव ने बिहार बंद के दौरान सिर्फ बाजार बंद कराने को कहा था. उन्होंने साफ कहा था कि इस दौरान नेशनल हाइवे नहीं बाधित किए जाएंगे और ट्रेन नहीं रोकी जाएंगी. लेकिन उनके समर्थकों ने अपने नेता की बात नहीं सुनी. पूरे प्रदेश में कई जगहों पर उग्र प्रदर्शन किया गया. पटना के अशोक राजपथ पर प्रदर्शन के दौरान कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है. इस दौरान सड़क पर आगजनी करके प्रदर्शन किया गया है. वहीं समस्तीपुर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोक दी.
समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर भोला टॉकीज के पास ट्रेन परिचालन बाधित किया गया. इस दौरान वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को करीब 20-25 मिनट तक रोक कर रखा गया. रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करके 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग की. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि बीपीएससी परीक्षा में जो भ्रष्टाचार हुआ है, उसको लेकर लगातार सांसद पप्पू यादव छात्रों के समर्थन में खड़े हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर री-एग्जाम नहीं करा लेती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर को अस्पताल से मिली छुट्टी, आज तय करेंगे अनशन का अगला चरण
बगहा में बिहार बंद का कोई असर नहीं देखने को मिला. प्रशासनिक स्तर पर विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस जिला में चौक चौराहे मुख्य सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस बलो की चौकसी बनी रही. वहीं सीवान में बिहार बंद को सफल कराने में पप्पू यादव के समर्थक सड़कों पर उतरे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आगजनी कर शहर के तरवारा मोड़ को जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई. बिहार बंद का समर्थन भीम आर्मी प्रमुख सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद पार्टी और एआईएमआईएम भी कर रही है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!