Bihar School: नीतीश सरकार आगामी मार्च से सरकारी स्कूलों की रैंकिंग कराई जाएगी. इसमें स्कूलों के कामकाज, संसाधनों के इस्तेमाल, साफ-सफाई और शिकायत निवारण जैसे कई पहलुओं पर आधारित होगी.
Trending Photos
Bihar School Rating: बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए नीतीश गवर्मेंट सरकारी स्कूलों में बड़े पैमाने पर बड़े बदलाव करने वाली है. जानकारी के मुताबिक, नए शैक्षणिक सत्र से पहले राज्य के 81 हजार सरकारी विद्यालयों की रैंकिंग की जाएगी. यह रैंकिंग स्कूलों के कामकाज, संसाधनों के इस्तेमाल, साफ-सफाई और शिकायत निवारण जैसे कई पहलुओं पर आधारित होगी. इससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है. रैंकिंग के आधार पर स्कूलों को वन स्टार से लेकर फाइव स्टार तक की रेटिंग दी जाएगी. शिक्षा विभाग ने नवंबर में ही स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे. यह रैंकिंग विद्यालयों में मार्च में कराई जाएगी.
सरकार के आदेश के अनुसार, राज्य के सभी 81 हजार सरकारी स्कूलों का मूल्यांकन किया जाएगा और उन्हें रैंक दी जाएगी. इस रैंकिंग के जरिए स्कूलों के प्रदर्शन का सही आंकलन किया जा सकेगा. इससे उन क्षेत्रों की पहचान हो सकेगी जहां सुधार की जरूरत है. प्रदेश में अलग-अलग स्तर के स्कूल हैं. 43 हज़ार प्राथमिक स्कूल (कक्षा 1 से 5), 29 हजार मध्य विद्यालय (कक्षा 1 से 8) और 9,360 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 9 से 12) हैं. हर स्तर के स्कूलों के लिए अलग-अलग रैंकिंग होगी.
ये भी पढ़ें- SC पहुंचा BPSC का मामला, परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर आज होगी सुनवाई
शिक्षा विभाग की ओर से मार्च में विद्यालयों को होने वाली रैंकिंग को लेकर नवंबर में ही सभी प्रधानाध्यापकों, प्रभारी प्रधानाध्यापकों और प्रधान शिक्षकों को दिशा-निर्देश जारी किया जा चुका है. रैंक के आधार पर चन से फाइव स्टार तक के विद्यालय हों. शिक्षा विभाग का कहना है कि स्कूलों की रैंकिंग करने से छात्रों का भी मूल्यांकन हो जाएगा जिससे शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार होगा. कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान देकर उन्हें मजबूत बनाने की कोशिश की जाएगी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!