Bihar Politics: लालू यादव ने एक पोस्टर के जरिए तेजस्वी यादव को महागठबंधन का चेहरा घोषित कर दिया है. उनकी बात को शायद ही कोई सहयोगी काट सके. लेकिन तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की राह में सबसे बड़ी बाधा खुद लालू यादव हैं.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी दलों की ओर से तैयारी शुरू हो चुकी है. एनडीए ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनावी समर में कूदने का ऐलान कर दिया है. वहीं महागठबंधन को तेजस्वी यादव लीड कर रहे हैं. इस बीच राजद अध्यक्ष लालू यादव ने एक पोस्टर शेयर करके महागठबंधन की ओर से तेजस्वी को सीएम घोषित कर दिया है. लालू यादव ने पोस्टर में बिहार की मौजूदा सरकार और तेजस्वी यादव के वादों की तुलना की है. इस पोस्टर में दो रास्ते दिखाए गए हैं, एक नीतीश पथ और दूसरा तेजस्वी पथ. पोस्टर में नीतीश पथ को टूटा हुआ दिखाया गया है. जबकि तेजस्वी पथ को बिल्कुल साफ-सुथरा और चकाचक दिखाया गया है.
राजद अध्यक्ष ने महागठबंधन पर अपनी मर्जी थोप दी है और शायद ही कोई दल उनका विरोध कर सके. हालांकि, तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की राह में सबसे बड़ी बाधा खुद लालू यादव हैं. दरअसल, लालू यादव-राबड़ी देवी के 15 साल के शासनकाल को जंगलराज के तौर पर जाना जाता है और बिहार के लोग उसे आजतक भूल नहीं सके हैं. खुद राजद भी यह बात जानती है. यही वजह है कि पिछले चुनाव में राजद के पोस्टरों से लालू यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर तक नहीं लगाई गई थी. अतीत से बाहर आने के लिए तेजस्वी यादव भरसक प्रयास करते हैं, लेकिन पिता के कर्मों का फल उन्हें भोगना पड़ जाता है.
ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर को अस्पताल से मिली छुट्टी, आज तय करेंगे अनशन का अगला चरण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने के लिए तेजस्वी यादव अक्सर क्राइम बुलेटिन जारी करते रहते हैं. इस पर पलटवार करते हुए एनडीए नेताओं की ओर से 15 साल के शासनकाल की याद दिलाई जाती है. तेजस्वी जब सुशासन पर सरकार को घेरते हैं तो एनडीए नेता उन्हें जंगलराज पर घेरते हैं. इसी तरह से अगर तेजस्वी शिक्षा विभाग पर निशाना साधते हैं तो एनडीए नेता चरवाहा विद्यालय की याद दिलाने लगते हैं. जेडीयू नेता नीरज कुमार ने हाल ही में लालूराज की कुछ घटनाओं पर तेजस्वी को घेरा था. उन्होंने लिखा था क दस्यु का आतंक- छोटा चंबल 1093 फिरौती के लिए अपहरण जंगलराज का चंपारण. 5 बजे के बाद सुनसान शहर, दो नरसंहार में 25 हत्या. थारू जाति को जनजाति का दर्जा, वाल्मीकि नेशनल पार्क और पर्यटन, वाल्मीकि नगर इको पार्क, इको टूरिज्म का विकास, आज का चंपारण.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!