Jehanabad News: एसपी ने कहा कि पूरा पुलिस महकमा शराबबंदी कानून को प्रभावित तरीके से लागू करने में जुटा है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति गंदगी फैलाने में जुटा है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Trending Photos
Jehanabad Police Inspector: जहानाबाद के कथित शराबी दरोगा फकीरा प्रसाद पर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है. कथित तौर पर शराब पीते हुए वीडियो वायरल होने पर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने आरोपी सब-इंस्पेक्टर फकीरा प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही वायरल वीडियो की जांच का जिम्मा सदर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह को सौंपा है. इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं इस संबंध में एसपी ने बताया कि फिलहाल यह प्रतीत हो रहा है कि वीडियो को एडिट किया गया है. इसका सत्यापन कराया जा रहा है.
एसपी ने बताया है कि यह बहुत गंभीर मामला है जो भी पुलिसकर्मी इस प्रकार के गतिविधि में शामिल होकर मध निषेध के क्रियान्वयन में प्रतिकूल असर डाल रहे हैं. इससे समाज में गहरा असर पड़ेगा. एसपी ने कहा कि पूरा पुलिस महकमा शराबबंदी कानून को प्रभावित तरीके से लागू करने में जुटा है. ऐसे में अगर एक व्यक्ति गंदगी फैलाने में जुटा है तो इस तरह का कार्य करने की छूट नहीं दी जाएगी और वैसे लोगों को चिह्नित कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- सूट-बूट वाले चोर, कार से आया और 30 लाख कर दिए पार... देखें हाइटेक चोरी की तस्वीरें
बता दें कि सोशल मीडिया पर दारोगा का कथित शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसकी जानकारी एसपी अरविंद प्रताप सिंह को मिली. जिसके बाद पूरे मामले की सदर एसडीपीओ से जांच कराई जा रही है. हालांकि आरोपित दरोगा ने अपने सफाई में शराब को शरबत बताकर बचने की कोशिश की थी, लेकिन वह अधिकारी के जांच में बच नहीं पाए. आरोपी दारोगा फकीरा प्रसाद पहले विष्णुगंज थाने में पदस्थापित थे और वर्तमान में वह सिकरिया थाने में पदस्थापित थे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!