Bihar Politics: राजद नेत्री प्रिया राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनपर सीएम नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' का विरोध करने की प्लानिंग का आरोप है.
Trending Photos
Who Is Priya Raj: बिहार के सियासी गलियारों में अचानक से प्रिया राज का नाम काफी वायरल हो रहा है. पुलिस ने उन्हों गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने उनको मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न की प्लानिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, प्रिया राज ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सीएम के काफिले का विरोध करने की रणनीति बनाई थी. इंटरनेट पर पूरी प्लानिंग को अपलोड किया गया था. हालांकि, पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई और इसके बाद पुलिस ने उन्हें को हिरासत में ले लिया. अब इंटरनेट पर लोग प्रिया राज को खोज रहे हैं.
कौन हैं प्रिया राज?
पटना विश्वविद्यालय की छात्र नेता रह चुकी प्रिया राज इन दिनों राजद की नेत्री हैं. लोकसभा चुनाव के समय उन्होंने राजद की सदस्यता ली थी. राज्यसभा सांसद मनोज झा, वरिष्ठ नेता भोला यादव राजद, प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. राजद में आने से पहले प्रिया राज, पप्पू यादव के दल जन अधिकार पार्टी की सदस्य थीं. हालांकि, जब पप्पू यादव ने पार्टी का कांग्रेस में विलय किया तो उससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने जाप की सदस्यता छोड़ दी थी.
ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर को अस्पताल से मिली छुट्टी, आज तय करेंगे अनशन का अगला चरण
राजद ज्वाइन करते समय प्रिया राज ने कहा था कि तेजस्वी यादव बिहार के ऐसे नेता हैं, जिनके पास आकर किसी भी समस्या का समाधान हो सकता है. हम युवाओं का नेता अगर कोई है तो तेजस्वी यादव है. उनके हाथों को मजबूत करने के लिए हम लोग यहां पर आए हैं. निश्चित तौर पर इस चुनाव में युवा तेजस्वी यादव का साथ दें. इसको लेकर हम लोग प्रयास करेंगे. घर-घर जाकर इनके द्वारा किए गए कार्य को बताएंगे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!