Prashant Kishor: प्रशांत किशोर को अस्पताल से मिली छुट्टी, आज तय करेंगे अनशन का अगला चरण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2597579

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर को अस्पताल से मिली छुट्टी, आज तय करेंगे अनशन का अगला चरण

Prashant Kishor News: जन सुराज पार्टी ने कहा कि प्रशांत किशोर के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद शनिवार (11 जनवरी) की शाम को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उनके सत्याग्रह के बारे में और जानकारी रविवार को दी जाएगी.

प्रशांत किशोर

Prashant Kishor Discharged From Hospital: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की तबीयत में सुधार आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. जानकारी के मुताबिक, प्रशांत किशोर ने अपना आमरण अनशन नहीं छोड़ा है. पीके की पार्टी जन सुराज पार्टी ने इसकी जानकारी दी. जन सुराज ने अपने बयान में कहा कि बीपीएससी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रशांत किशोर का अनशन जारी है. पार्टी ने कहा कि उनके स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद शनिवार (11 जनवरी) की शाम को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. पार्टी ने आगे कहा कि प्रशांत किशोर के सत्याग्रह के बारे में और जानकारी रविवार (12 जनवरी) को दी जाएगी.

बता दें कि BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रशांत किशोर ने बीती 2 जनवरी को पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन शुरू किया था. हालांकि, प्रतिबंधित गांधी मैदान में अनशन पर बैठने के कारण पटना पुलिस ने उन्हें 6 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था. दोपहर को ही अदालत से उन्हें जमानत मिल गई थी. अगले दिन यानी 7 जनवरी को उनकी तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. अब उनके स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-  कमाल, धमाल, जेल और अस्पताल... राजनीति में प्रशांत किशोर के 100 दिन का कैसा रहा सफर?

वहीं जन सुराज के प्रतिनिधियों ने बिहार के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान से मुलाकात की. जनसुराज पार्टी के प्रतिनिधि आलोक द्विवेदी ने बताया कि हमने छात्रों के आंदोलन से संबंधित सारी बातों को राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान को अवगत कराया. उन्होंने हमारी बातों को ध्यान से सुना है. आलोक द्विवेदी ने आगे बताया कि राज्यपाल ने सबसे पहला सवाल किया कि प्रशांत की तबीयत कैसी है? इस पर हमने बताया कि अब भी उनका अनशन जारी है. यह सुनने के बाद राज्यपाल ने प्रशांत किशोर से अनशन तोड़ने की अपील की है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news