Bihar Band Live: पटना में सड़क पर उतरे पप्पू यादव, अशोक राजपथ पर गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2597538

Bihar Band Live: पटना में सड़क पर उतरे पप्पू यादव, अशोक राजपथ पर गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई

Bihar Band Live Update: पप्पू यादव ने व्यापारियों से इस बंद को सफल बनाने का आग्रह किया है. पूर्णिया सांसद की अपील पर उनके समर्थक सुबह से ही सड़कों पर उतरकर मार्केट बंद करा रहे हैं.

फाइल फोटो
LIVE Blog

BPSC Student Protest Bihar Band Live Update: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द की करने की मांग को लेकर लगातार विरोध हो रहा है. BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में अब पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आज (रविवार, 12 जनवरी) बिहार बंद बुलाया है. उन्होंने व्यापारियों से इस बंद को सफल बनाने का आग्रह किया है. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार बंद में नेशनल हाइवे और रेल को बंद नहीं किया जाएगा, सिर्फ बाजार बंद किया जाएगा. पूर्णिया सांसद की अपील पर उनके समर्थक सुबह से ही सड़कों पर उतरकर मार्केट बंद करा रहे हैं.

12 January 2025
12:41 PM

Bihar Band Live Update: पूर्णिया में पप्पू यादव के समर्थकों ने की नारेबाजी

पूर्णिया में आज बिहार बंद करते हुए पप्पू यादव के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और फूल देकर लोगों से दुकानें बंद करने की अपील की. इस दौरान पप्पू यादव के मीडिया प्रभारी राजेश यादव ने कहा कि यह बंद बिहार की सरकार द्वारा बीपीएससी छात्रों के साथ अन्याय के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि पैसा लेकर सभी सीट बेच दिया गया है. इसके खिलाफ बिहार बंद रखा गया है.

 

11:54 AM

Bihar Band Live Update: बिहार बंद में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकी

समस्तीपुर में भी बिहार बंद का असर देखने को मिला. सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने यहां आगजनी करके प्रदर्शन किया. समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया. बता दें कि पप्पू यादव ने सिर्फ बाजार बंद करने की अपील की थी.

10:55 AM

Bihar Band Live Update: खान सर को BPSC ने भेजा लीगल नोटिस

बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रसिद्ध शिक्षक खान सर को लीगल नोटिस भेजा गया है. आयोग के वकील ने लीगल नोटिस भेज कर उनसे जवाब मांगा है. जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कराया जा सकता है. आयोग ने खान से पूछा है कि आपने किस तरीके से यह कहा कि BPSC का सीट बचा जा रहा है और यह सब अध्यक्ष और अध्यक्ष के लोगों के द्वारा किया जा रहा है.

10:02 AM

Bihar Band Live Update: पप्पू यादव के समर्थकों ने आगजनी की

सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने सड़कों को आगजनी करके जाम लगाया. पटना के अशोक राजपथ के NIT मोर के पास सड़क जाम कर आगजनी की गई. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. साथ ही समर्थकों के द्वारा रोड किनारे लगे भाजपा के बैनर को फाड़कर आग के हवाले कर दिया गया.

10:01 AM

Bihar Band Live Update: आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, जिसके बाद अब वो आंदोलन के आगे बढ़ाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार, जनसुराज की तरफ से मंगलवार (14 जनवरी) से सत्याग्रह का अगला चरण शुरू किया जाएगा.

08:13 AM

Bihar Band Live Update: बिहार बंद को भीम आर्मी-AIMIM का समर्थन

चंद्रशेखर रावण की पार्टी भीम आर्मी, हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM और सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी बिहार बंद को समर्थन देने का निर्णय लिया है.

07:45 AM

Bihar Band Live Update: पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर साधा निशाना

पप्पू यादव ने एक बार फिर से प्रशांत किशोर पर निशाना साधा है. पूर्णिया सांसद ने पीके का नाम लिए बिना कहा कि 16 दिन बाद एक आदमी आया और फिर साजिश रचकर बीपीएससी छात्रों का सत्याग्रह खत्म कर दिया. हम लोग शुरू से छात्रों के साथ हैं. ये गर्दनीबाग गए नहीं और फिर नाटक करने के लिए गांधी मैदान पहुंच गए.

07:31 AM

Bihar Band Live Update: पप्पू यादव ने लोगों से मांगा सहयोग

पप्पू यादव ने कहा कि वो छात्रों के साथ हैं और BPSC 70वीं पीटी की परीक्षा को रद्द करने की मांग करते है. इसके लिए उन्होंने बंद का आह्वान किया और लोगों से इसे सफल बनाने को कहा.

07:30 AM

Bihar Band Live Update: पप्पू यादव ने राजद से मांगा समर्थन

पप्पू यादव ने वाम दलों और आरजेडी से भी बंद के लिए समर्थन मांगा है. पप्पू यादव ने इसके साथ ही ये भी प्रस्ताव रखा कि अगर तेजस्वी यादव बिहार बंद का नेतृत्व करते हैं तो वो उनके साथ खड़े रहेंगे.

07:27 AM

Bihar Band Live Update: छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे

70वीं बीपीएससी को रद्द कराने और परीक्षाओं में पेपर लीक की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर आज छात्र युवा शक्ति के द्वारा बिहार बंद बुलाया गया है. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव समेत कई सांसदों का बंद को समर्थन मिला है.

Trending news