Jharkhand Assembly Election: 'पहले मतदान, फिर जलपान', पीएम मोदी ने वोटर्स से की ये अपील
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2512175

Jharkhand Assembly Election: 'पहले मतदान, फिर जलपान', पीएम मोदी ने वोटर्स से की ये अपील

Jharkhand first Phase of Polling: कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड की जनता को सभी के सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और सुशासन एवं जल, जंगल, जमीन व जनजातीय सभ्यता के संरक्षण के लिए वोट देना है, विभाजनकारी ताकतों को राज्य से दूर रखना है.

पीएम मोदी ने की मतदाताओं से अपील (File Photo)

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान बुधवार सुबह सात बजे से शुरू हो गया है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने मतदाताओं से पूरे उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में अपील की, झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!

ज्ञात हो कि झारखंड में पहले चरण के मतदान के लिए इन सीटों पर कुल मिलाकर 15 हजार 344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. रांची के शहरी क्षेत्रों में स्थित कई बूथों पर सुबह छह बजे से ही वोटरों की लाइन लग गई है. इनमें महिलाओं और युवा वोटरों की खासी तादाद है.

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी एक्स पर पोस्ट में मतदाताओं से वोट डालने की अपील की. उन्होंने लिखा कि झारखंड चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान आज शुरू हो गया है. सभी मतदाताओं से आग्रह है कि वो लोकतंत्र व संविधान को मजबूत व सशक्त बनाने के लिए अपना बहुमूल्य वोट ज़रूर डालें. झारखंड की जनता को सभी के सामाजिक न्याय, समावेशी विकास व सुशासन एवं जल, जंगल, जमीन व जनजातीय सभ्यता के संरक्षण के लिए वोट देना है, विभाजनकारी ताकतों को राज्य से दूर रखना है.

यह भी पढ़ें:Jharkhand Election: वोटिंग से पहले BJP नेता पर जानलेवा अटैक, कई इलाकों में फायरिंग

उन्होंने आगे लिखा कि ईवीएम पर बटन दबाने से पहले आपको सोचना है कि हमें केवल जन-जन का जुड़ाव और भागीदारी सुनिश्चित करने वाली सरकार बनानी है, जनता को बांटने वाली गुमराह करने वाली व ध्रुवीकरण करने वाली सरकार नहीं बनानी है, तभी संविधान के मूल्यों को हम बचा पाएंगे. जो हमारे साथी पहली बार मतदान कर रहें हैं, उनका हम स्वागत और अभिनंदन करते हैं. सोच-समझकर अपने अधिकारों का निर्वाह करें. मतदान जरूर करें और दूसरों को भी प्रेरित करें.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:Jharkhand Assembly Election: लातेहार में वोटिंग सेंटर पर तैनात CRPF जवान को लगी गोली

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news