तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान पर BPSC पेपर लीक मामले को लेकर निशाना साधा है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि वे सत्ता में बने रहने के लिए छात्रों के भविष्य से समझौता कर रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि चिराग खुद मानते हैं कि BPSC पेपर लीक हुआ है और सेंटरों पर धांधली हुई है, लेकिन सत्ता के लालच में वे इस मुद्दे पर चुप हैं.
Trending Photos
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान की कड़ी आलोचना की है. तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान सिर्फ सत्ता में बने रहने के लालच में हैं और इस वजस से वे बिहार के छात्रों के भविष्य के बारे में चुप हैं. तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान के बयान का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि चिराग पासवान ने स्वयं माना है कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) का पेपर लीक हुआ है और 22 से अधिक सेंटरों पर धांधली हुई है. इसके बावजूद चिराग पासवान ने यह भी कहा है कि यदि वे विपक्ष में होते तो इस मुद्दे पर आवाज उठाते, लेकिन क्योंकि वे अब सत्ता के गठबंधन में हैं, इसलिए वे इस मुद्दे पर चुप हैं.
तेजस्वी यादव ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चिराग पासवान सीधे तौर पर यह मान रहे हैं कि उन्हें छात्रों के भविष्य से कोई फर्क नहीं पड़ता. तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि चिराग अपने ही परिवार के बच्चों के लिए भी आवाज नहीं उठा पा रहे हैं, जो कि BPSC पेपर लीक और सेंटरों पर धांधली के शिकार हुए हैं. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि चिराग को सिर्फ सत्ता की चिंता है और वे किसी भी कीमत पर सत्ता में बने रहना चाहते हैं, चाहे इसके लिए छात्रों का भविष्य और बिहार की प्रगति को नुकसान ही क्यों न उठाना पड़े.
तेजस्वी ने आगे कहा कि चिराग पासवान का यह रवैया इस बात को स्पष्ट करता है कि वे सत्ता में बने रहने के लिए किसी भी तरह का समझौता करने को तैयार हैं, भले ही इसके कारण छात्रों की मेहनत और उनकी उम्मीदों पर पानी फिर जाए. तेजस्वी ने चिराग को घेरते हुए यह भी कहा कि वे अपने परिवार के बच्चों के लिए भी न्याय नहीं दिला पा रहे हैं, जो इस घोटाले का शिकार हुए हैं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!