Pawan Singh old Bhojpuri Song: पवन सिंह और शिवानी सिंह का गाना 'राजाजी के दिलवा टूट जाई' यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. व्यूज के मामले में यह गाना यूट्यूब पर रिकॉर्ड बना रहा है.
Trending Photos
Pawan Singh-Shivani Singh: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के पावरस्टार और बॉस के नाम से फेमस पवन सिंह इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं. हालांकि, पवन सिंह हमेशा चर्चाओं में रहने वाले स्टार हैं. मगर, इस बार वह अपने एक गाने की वजह से चर्चा में आ गए हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन सा गाना है? चलिए आपका ज्यादा वक्त ना लेते हुए सबुकछ जानने की कोशिश करते हैं.
पवन सिंह की आवाज देश-विदेश में खूब धमाल मचाती ही है
जैसा की सभी जानते हैं कि पवन सिंह से से बेहतर भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में सिंगर नहीं हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि हर कोई कहता है. इतना ही नहीं हर सिंगर ये मानता हैं कि पवन सिंह बहुत शानदार गायक हैं. इनकी आवाज के बहुत सारे लोग दीवाने हैं. पवन सिंह की आवाज देश-विदेश में खूब धमाल मचाती है.
दोनों सिंगर की जुगलबंदी बेहद शानदार
यूट्यूब पर इन दिनों पवन सिंह का पुराना भोजपुरी गाना 'राजाजी के दिलवा' खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने में पवन सिंह और सिंगर शिवानी सिंह ने नटखट अंदाज में गाया है. दोनों सिंगर की जुगलबंदी बेहद शानदार है. वहीं, म्यूजिक वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस क्वीन शालिनी ने पवन सिंह के साथ गदर मचा दिया.
यह भी पढ़ें:'आपकी आंखें और स्माइल बहुत प्यारी है', भोजपुरी सिंगर के गाने के मुरीद बन गए CM नीतीश
'राजाजी के दिलवा' के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखा
भोजपुरी गाना 'राजाजी के दिलवा' के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखा हैं. वहीं, म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. यह म्यूजिक वीडियो यूट्यूब के डीआरएस म्यूजिक चैनल पर अपलोड किया गया है. पवन सिंह का यह गाना 30 अप्रैल, 2024 का है.
यह भी पढ़ें:'गजब डोले', खेसारी लाल यादव और सौम्या पांडे ने डांस किया या फोटो शूट? आप खुद देखिए
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!