Sanchita Basu Exclusive Interview: एक्ट्रेस संचिता बसु ने जी न्यूज को इंटरव्यू दिया. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने लाइफ के बारे में जिक्र किया. साथ ही अपनी वेब सीरीज का प्रमोशन भी किया.
Trending Photos
Sanchita Basu News: सोशल मीडिया से रुपहले पर्दे पर आई संचिता बासु अपने नए वेब सीरीज को लेकर इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं. खासतौर से अपने व्यवहार से अलग एक कॉन्फिडेंट लड़की का किरदार उनके लिए काफी चैलेंजिंग रहा, लेकिन उस चैलेंजिंग कैरक्टर को उन्होंने कैसे अपने किरदार में उतारा और कैसे उसे लेकर तैयारियां की इन तमाम चीज़ों को ज़ी बिहार झारखंड से शेयर किया.
संचिता बासु ने कहा कि स्कूल से आई थी और टिकटॉक बनाना शुरू किया था. उस वक्त मैं नाइंथ क्लास में थी, तब लोग तारीफ करने लगे. पेरेंट्स का काफी सपोर्ट रहा, लेकिन पापा को इस बात की जानकारी नहीं थी कि मैं रील्स बना रही हूं, अखबार में देखकर उन्होंने जाना कि उनकी बेटी सोशल मीडिया पर रील बनाती हैं.
एक्ट्रेस संचिता बसु ने आगे बताया कि 12th कंप्लीट करने के बाद ग्रेजुएशन पार्ट वन में हूं. जो अच्छे प्रोजेक्ट मिलेंगे वह करती जाऊंगी. अगर अपनी जिंदगी में एक दो लोगों को भी इंस्पायर कर सकूं तो वह बड़ी बात है. एक्ट्रेस ने कहा कि अपने हर चीज के लिए अपने पेरेंट्स को जरूर रखें. अपनी मंजिल के लिए हर रोज एक-एक कदम आगे बढ़ें.
इंटरव्यू के दौरान संचिता बसु ने कहा कि मां-पिता अपने बच्चों के लिए हमेशा फिक्रमंद रहते हैं. अपने शौक के बारे में एक्ट्रेस ने कहा कि गाने सुनने की और बुक्स पढ़ने का है, अभी गुनाहों के देवता पढ़ा है. उन्होंने आगे बताया कि तकरीबन 140 लड़कियों ने ऑडिशन दिया था उसमें से मेरा सिलेक्शन हुआ है.
यह भी पढ़ें:'गजब डोले', खेसारी लाल यादव और सौम्या पांडे ने डांस किया या फोटो शूट? आप खुद देखिए
सोशल मीडिया स्टार संचिता बसु ने आगे बताया कि सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किए जाने वाला वेब सीरीज है, लोग डेली लाइफ से रिलेट कर रहे हैं. इस फिल्म में मेल कैरेक्टर का प्यार ठुकराया गया है.
रिपोर्ट: कामरान जलीली
यह भी पढ़ें:पवन सिंह और शिवानी सिंह की गजब की जुगलबंदी! फैन्स बोले-'राजाजी के दिलवा टूट जाई'
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!