मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब ग्रामीणों को पुलिस की गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए धक्का लगाना पड़ा. अब आप सोच रहे होंगे कि अगर पुलिस की गाड़ी का ये हाल है तो वह अपराधियों का पीछा कैसे करेगी. क्या पुलिस गाड़ी को धक्का देकर अपराधियों का पीछा करेगी? दरअसल, यह वही गाड़ी थी जिसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लगाया गया था, लेकिन रखरखाव के अभाव में यह खुद ही मदद की मोहताज हो गई.
Trending Photos
मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में पुलिस की एक गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए ग्रामीणों की मदद लेनी पड़ी. यह गाड़ी महज 18 माह पुरानी है, लेकिन रखरखाव के अभाव में गाड़ी की बैटरी अचानक बैठ गई, जिससे उसे स्टार्ट करने के लिए गाड़ी को धक्का देना पड़ा. यह नजारा हरसिद्धि के गोविंदापुर गांव में एक छापेमारी के दौरान देखने को मिला, जब पुलिस गाड़ी को ग्रामीणों ने मिलकर धक्का देकर स्टार्ट किया. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिससे पुलिस विभाग की आलोचना हो रही है.
हरसिद्धि थाना के थानाध्यक्ष ने इस घटना पर सफाई देते हुए कहा कि ठंड के मौसम में गाड़ी की बैटरी अचानक खराब हो गई थी, जिससे गाड़ी को स्टार्ट करने में परेशानी हुई. उन्होंने यह भी बताया कि बैटरी बदलने के लिए आवेदन दे दिया गया है और सार्जेंट को निर्देश दिया गया है कि वह बैटरी लेकर आएं.
इस घटना के बाद मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने जांच का आदेश देते हुए कहा कि पुलिस की यह गाड़ी सिर्फ 18 महीने पुरानी है, फिर भी यह स्थिति उत्पन्न हुई. उन्होंने सभी थाना प्रमुखों (SHO) और वाहन चालकों को निर्देश दिए कि वे थानों की सभी गाड़ियों का उचित देख-रेख और समय पर सर्विसिंग सुनिश्चित करें, ताकि ऐसी समस्याएं न हों.
ये भी पढें- IPL 2025 की नीलामी में ईशान किशन पर लगी करोड़ों की बोली, पटना में शुरू किया नया काम
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!