पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने चिराग पासवान पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए आरोप लगाया कि वे राजनीति में अपराधियों को बढ़ावा दे रहे हैं. पप्पू यादव ने कहा कि चिराग उन हत्यारों को विधायक और सांसद बनाना चाहते हैं जो अपराध में संलिप्त हैं, जिससे उनका मनोबल बढ़ता है. पप्पू यादव ने उचकागांव थाना क्षेत्र के झिरवा में पूर्व मुखिया शिक्षक अरविंद यादव की हत्या का मामला भी उठाने की बात कही.
Trending Photos
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने गोपालगंज में चिराग पासवान पर जमकर हमला बोला. पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि चिराग पासवान शूटरों को एमपी और एमएलए बनाने की कोशिश कर रहे हैं, इससे उनका मनोबल और बढ़ रहा है. पप्पू यादव ने यह बात गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के झीरवा गांव में पूर्व मुखिया अरविंद यादव की हत्या के संदर्भ में कही.
अरविंद यादव की 10 दिन पहले जमीन विवाद के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पिछले शनिवार को गोपालगंज के उचकागांव में बदमाशों ने अरविंद यादव नामक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना की सूचना मिलने पर पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव रविवार (19 जनवरी) को गोपालगंज पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि चिराग पासवान जैसे नेता हत्यारों और अपराधियों को सत्ता में लाने की कोशिश करते हैं, इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के गोपालगंज, सिवान और छपरा जैसे क्षेत्रों में राजनीति की जो परिभाषा है उसे हम जानते है. पप्पू यादव ने चिराग पासवान पर हमला करते हुए कहा कि वे हेलीकॉप्टर से आते हैं और लोगों को अपनी पार्टी में शामिल कराते हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि 31 मार्च 2024 के बाद बिहार में जितनी हत्याएं हुई हैं, उन्हें वे लोकसभा में उठाएंगे और इस संबंध में सीबीआई जांच की मांग करेंगे. विशेष रूप से, अरविंद यादव की हत्या को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें एक बड़ा गैंग शामिल है. पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री से मिलकर इस मामले की एसआईटी जांच कराने का आग्रह करने का भी इरादा जताया.
ये भी पढें- IPL 2025 की नीलामी में ईशान किशन पर लगी करोड़ों की बोली, पटना में शुरू किया नया काम
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!