Sheikhpura News: बैंक से बदमाशों ने की 41 लाख रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2316187

Sheikhpura News: बैंक से बदमाशों ने की 41 लाख रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस

Sheikhpura Axis Bank Loot: शेखपुरा स्थित एक्सिस बैंक में बदमाशों ने 41 लाख रुपये की लूट कर ली. लूट के बाद बदमाश रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस बदमाशों के पकड़ने में जुट गई है. 

Sheikhpura News: बैंक से बदमाशों ने की 41 लाख रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस

Sheikhpura Axis Bank Loot: बिहार के शेखपुरा जिले में सोमवार 01 जुलाई को एक्सिस बैंक में बड़ी लूट की घटना हुई. यह घटना बरबीघा थाना क्षेत्र में स्थित एक्सिस बैंक की है. सुबह के समय जब बैंक खुला ही था, तभी चार से पांच बदमाश हथियारों के साथ बैंक में घुस गए और दिनदहाड़े करीब 41 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.

बता दें कि लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. तुरंत ही स्थानीय थाना पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि बदमाश पहले से ही बैंक के आसपास छिपे हुए थे और जैसे ही बैंक खुला, वे अंदर घुस गए. इस घटना के बाद पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और बरबीघा और नालंदा बॉर्डर के सभी थानों में वाहन चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया गया है. शेखपुरा के एसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि बदमाशों की पहचान हो सके. फिलहाल बैंक में रखे रुपयों की गिनती जारी है, जिससे पता चल सके कि कुल कितने रुपये की लूट हुई है. पुलिस पूरी कोशिश में जुटी हुई है कि जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ लिया जाए.

साथ ही लूट की इस घटना से स्थानीय लोगों में भी भय और चिंता का माहौल है. पुलिस प्रशासन की तरफ से यह आश्वासन दिया गया है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और सुरक्षा के सभी उपाय किए जा रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. बैंक के अधिकारी भी पुलिस के साथ पूरी तरह सहयोग कर रह हैं और लूट की राशि की पुष्टि के लिए मिलान कर रहे हैं. इस घटना ने शेखपुरा जिले में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय प्रशासन पर दबाव बना दिया है कि वे जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाएं और लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाएं. पुलिस की जांच जारी है और सभी संदिग्ध स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़िए- Jharkhand News: जेल से रिहाई के बाद हेमंत ने BJP को घेरा, NDA को लेकर कही ये बड़ी बात

 

Trending news