International Yoga Day 2023 Wishes: 'योग अपनाएं, रोग भगाएं दूर...' योग दिवस के अवसर पर दोस्तों को भेजें शुभकामनाएं संदेश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1746853

International Yoga Day 2023 Wishes: 'योग अपनाएं, रोग भगाएं दूर...' योग दिवस के अवसर पर दोस्तों को भेजें शुभकामनाएं संदेश

International Yoga Day 2023 Wishes: योग धर्म नही, एक विज्ञान है, यह कल्याण का विज्ञान, यौवन का विज्ञान है, शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान है। Happy International Yoga Day

International Yoga Day 2023 Wishes: 'योग अपनाएं, रोग  भगाएं दूर...' योग दिवस के अवसर पर दोस्तों को भेजें शुभकामनाएं संदेश

International Yoga Day 2023 Wishes: हर साल विश्व योग दिवस दुनियाभर में 21 जून को मनाया जाता है. योग का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है. योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और इसके साथ-साथ मन और आत्मा को भी शांति मिलती है. पहली बार योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था. इस योग दिवस पर आप अपनें दोस्तों और रिश्तेदारों को योग करने के लिए प्रेरित कर सकते है और उन्हें नीचे दिए गए संदेशों के जरिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं भेज सकते हैं. 

1. नहीं होती उन्हें कोई भी बीमारी,
जो योग करने की करते हैं समझदारी।
Happy International Yoga Day

2. योग धर्म नही, एक विज्ञान है,
यह कल्याण का विज्ञान, यौवन का विज्ञान है,
शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान है।
Happy International Yoga Day

3. जीवन की हर श्वास है बहुमूल्य
प्राणायाम है नवजीवन के समतुल्य
बच्चे-बूढ़े सब मिल करें योग
तन-मन अपना रखें निरोग
Happy International Yoga Day

4. यदि शरीर और मन स्वस्थ नही हैं 
तो लक्ष्य को पाना असम्भव हैं 
योग करने से मन और शरीर 
दोनों होते स्वस्थ हैं
Happy International Yoga Day

5. सुबह हो या शाम, रोज करिए योग
निकट नहीं आएगा आपके कोई रोग

Happy International Yoga Day

6. योग हमारी कमियों पर प्रकाश डालता है,
खामियां दूर करने का रास्ता तलाशता है।
Happy International Yoga Day

7. शरीर और आत्मा के लिए तोहफा है योग,
खुद को खुद से मिलने का मौका है योग।
Happy International Yoga Day

8. वे रोज योग करते है जिन्हें खुद से प्यार है,
अगर आप स्वस्थ्य नहीं है, तो सब बेकार है
Happy International Yoga Day

9. योग है शानदार समाधान
करके देखो, ध्यान लगाओ
मर्ज को घर बैठे भगाओ
Happy International Yoga Day

10.स्वस्थ जीवन जीना जिंदगी की जमा पूंजी,
योग करना रोगमुक्त जीवन की कुंजी।
Happy International Yoga Day

यह भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal 21 June: तुला समेत इन 3 राशि वालों को हो सकती है धन हानि , जानें कैसा बीतेगा आपका दिन

Trending news