Horoscope Today 18 October 2022: ये हैं आज की लकी राशियां, मिलेगा भाग्य का साथ, धनतेरस से पहले होगा धन लाभ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1399386

Horoscope Today 18 October 2022: ये हैं आज की लकी राशियां, मिलेगा भाग्य का साथ, धनतेरस से पहले होगा धन लाभ

Aaj Ka Hindi Rashifal: आज वृषभ राशि वालों को अपने विरोधियों से थोड़ा संभलकर रहना होगा. हालांकि कुछ भी नया सौदा नुकसानदायक हो सकता है, लेकिन आज धनतेरस से पहले आज आपको धन मिल सकता है. साथ ही कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. 

Horoscope Today 18 October 2022: ये हैं आज की लकी राशियां, मिलेगा भाग्य का साथ, धनतेरस से पहले होगा धन लाभ

पटना: Daily Horoscope Today 18 October 2022, Aaj Ka Hindi Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. आज मंगलवार है, मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित है. 

मंगलवार भगवान हनुमान जी की पूजा करने का विशेष दिन है. जीवन में किसी प्रकार का भय हो तो उसके निदान के लिए आपको हनुमान जी की पूजा अवश्य करनी चाहिए. जिनकी कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर है. उन्हें हनुमान मंदिर में बैठकर बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए. प्रतिकूल प्रभावों से बचने के लिए मंगलवार के व्रत रख सकते हैं. मंगलवार का व्रत करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-

जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन (Rashifal Today)

मेष राशि - आज आपके द्वारा किए गए कार्यों से आपकी सराहना होगी. आज आपको अपनी वाणी की मधुरता के कारण मान सम्मान मिलेगा. बिजनेस कर रहे लोगों को आज उनके मन के मुताबिक लाभ न मिलने के कारण थोड़ी निराशा होगी. आज आपका शुभ अंक 9 और शुभ रंग मैहरून रहेगा.

उपाय - हनुमानजी को चोला अर्पित करें. 

वृषभ राशि - आज आपको अपने विरोधियों से संभलकर रहना होगा. आज कुछ भी नया सौदा नुकसानदायक हो सकता है. आज प्रेम जीवन जी रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. कानूनी फैसला आपके पक्ष में जा सकता है. आज आपका शुभ अंक 3 और शुभ रंग पीला रहेगा.  

उपाय - माता लक्ष्मी को पांच इलायची अर्पित करें.

मिथुन राशि - मिथुन के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है. करियर में आपको कोई अच्छा अवसर मिल सकता है. आज आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करना होगा. अन्यथा आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. आज आपका शुभ अंक 5 और शुभ रंग हल्का हरा रहेगा. 

उपाय – मंदिर में केले का भोग लगाये.

कर्क राशि - आज का दिन आपका भागदौड़ भरा रहेगा. सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों को आज कुछ सामाजिक कार्यक्रमों में जाने का मौका मिलेगा. परिवार के लिए भी समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे. हालांकि अपने मित्र से सलाह ले सकते है. आज घर में मतभेद हो सकते है. आज आपका शुभ अंक 1 और शुभ रंग नारंगी रहेगा. 

उपाय – वस्त्र का दान दीजिए.

सिंह राशि - आज का दिन आपके लिए उमीदों से भरा रहेगा. परिवार के साथ किसी आयोजन में सम्मिलित होंगे. आज आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी. आज यदि आपने किसी को धन उधार दिया, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है. आज आपका शुभ अंक 8 और शुभ रंग नीला रहेगा. 
उपाय - ओम हनुमते नमः का उच्चारण करें. 

कन्या राशि - आज आपको सचेत रहना होगा. आज आपके विचारों में परिवर्तन आयेंगे. व्यापार में आंशिक लाभ ही मिलेंगे. विचारों के बीच मतभेद हो सकते है. आज आपका शुभ अंक 2 और शुभ रंग सफेद रहेगा. 

उपाय – हनुमान जी को पीपल की माला अर्पित करें. 

यह भी पढ़ें- Dhanteras 2022 kab hai: धनतेरस का कन्फ्यूजन खत्म, इस तारीख को ही मनाइए त्योहार

Trending news