Aaj Ka Rashifal 6 October: मेष फिजूल खर्च से रहें सावधान, मीन बेझिझक होकर लें निर्णय
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1381999

Aaj Ka Rashifal 6 October: मेष फिजूल खर्च से रहें सावधान, मीन बेझिझक होकर लें निर्णय

Horoscope Today 6 October 2022, Aaj Ka Rashifal: यह जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि यह दिन आपके लिए क्या लेकर आया है? मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन के लिए इस दैनिक राशिफल में प्यार, स्वास्थ्य, धन, करियर से संबंधित अपने सवालों के जवाब खोजें।

Aaj Ka Rashifal 6 October: मेष फिजूल खर्च से रहें सावधान, मीन बेझिझक होकर लें निर्णय

पटना: Horoscope Today 6 October 2022, Aaj Ka Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है, जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है, आज गुरुवार है, गुरुवार का दिन देवताओं के गुरु बृहस्पति का दिन माना जाता है. हिंदू धर्म ग्रंथों में हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित है. गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है. इस दिन सच्चे दिल से भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. ऐसी मान्यता है कि जो भक्त भगवान विष्णु की पूजा और व्रत करते हैं. उनसे मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और उन्हें धन-धान्य से परिपूर्ण कर देती हैं. चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य- 

मेष राशि - आज धन और धन्य दोनों की वृद्धि होगी. कुछ फिजूल खर्च होने के योग है. कार्य क्षेत्र पर आज आप मेहनत का उचित फल पाएंगे. अपनी अलग पहचान बनाने में सफल होंगे. समय आनंद से बीतेगा. आज आपका शुभ अंक 3 और शुभ रंग पीला है. 
उपाय - मेष राशि वाले जातक को एकादशी के दिन शुद्ध घी में केसर मिलाकर भगवान श्री विष्णु जी के सामने दीपक जलाना चाहिए.

वृष राशि - आज अहम की भावना अधिक रहेगी. अपनी श्रेष्ठता दिखाने का मौका नही छोड़ेंगे. अन्य लोगों के कार्य में टांग अड़ाने में प्रसन्नता मिलेगी. व्यवसाय में कार्य बन सकते है. कार्यों में तालमेल की कमी रह सकती है. आज आपका शुभ अंक 6 और शुभ रंग गुलाबी है. 
उपाय - वृष राशि वाले जातक को एकादशी के दिन भगवान श्री कृष्ण जी को मिश्री युक्त माखन का भोग लगाना चाहिए.

मिथुन राशि - आज असमंजस की स्थिति रह सकती है. किसी न किसी कारण से विवाद हो सकता है. कोई भी कार्य सलाह के बिना ना करें. ज्यादा चिंता ना करे कार्य अंतिम चरण में आकर पूरे हो जाएंगे. नौकरी में विशेष सावधानी बरतें. आज आपका शुभ अंक 2 और शुभ रंग मेहंदी है. 
उपाय - मिथुन राशि वाले जातक को एकादशी के दिन भगवान श्री वासुकी नाथ जी को मिश्री का भोग लगाना चाहिए. 

कर्क राशि - आज के दिन आप कार्यों में अपनी कार्यकुशलता का परिचय देंगे. महत्त्वपूर्ण कार्य विलम्ब से होंगे जिससे थोड़ी बेचैनी रहेगी. इंतजार का फल मीठा ही रहेगा. धन लाभ एक से अधिक साधनों से होगा. आज आपका शुभ अंक 8 और शुभ रंग हरा है. 
उपाय - कर्क राशि वाले जातक को एकादशी के दिन हल्दी मिश्रित दूध को भगवान नारायण जी को अर्पित करना चाहिए.

सिंह राशि - आज दिन संभावनाओं पर केंद्रित रहेगा. व्यवसाय में आय निश्चित नहीं रहेगी, फिर भी आकस्मिक लाभ हो सकता है. वाणी एवं व्यवहार संयमित रखें बड़बोलापन सम्मान से साथ धन हानि भी करा सकते है. आज किसी के कार्य से अपना समय व्यर्थ करेंगे. आज आपका शुभ अंक 4 और शुभ रंग भूरा है. 
उपाय - सिंह राशि वाले जातक को एकादशी के दिन भगवान मदन गोपाल जी को गुड का भोग लगाना चाहिए. 

कन्या राशि - आज का दिन आपके अनुकूल रहेगा, पर कुछ गलतफहमी हो सकती है. कार्य के प्रति गंभीर रहेंगे. जिससे सफलता निश्चित मिलेगी. सरकारी कार्य भी आज थोड़े प्रयास से पूर्ण हो सकते है. धन लाभ आशानुकूल रहेगा. आज आपका शुभ अंक 9 और शुभ रंग लाल है. 
उपाय - कन्या राशि वाले जातक को एकादशी के दिन भगवान श्री वेणुगोपाल जी तुलसी दल अर्पित करना चाहिए.

तुला राशि - आज का दिन आपकी आशाओं के विपरीत रहने वाला है. काम-काज के सिलसिले में भाग-दौड़ अधिक रहेगी. व्यर्थ कारणों से परेशान रहेंगे. आज जोखिम वाले कार्य करने से परहेज करें. आज आपका शुभ अंक 1 और शुभ रंग नारंगी है. 
उपाय - तुला राशि वाले जातक को एकादशी के दिन भगवान श्री हरि जी की प्रतिमा पर मुल्तानी मिट्टी का लेप करना चाहिए. 

वृश्चिक राशि - आज का दिन लाभदायक रहेगा. आवश्यक कार्यों में आरम्भ में कुछ उलझनें रहेंगी. परंतु धीरे-धीरे इनमें सफलता मिलती रहेगी. आपके विचार अन्य लोगों से एकमत ना होने पर भी लाभ दिलाने वाले रहेंगे. परिवार में शांति रहेगी. आज आपका शुभ अंक 7 और शुभ रंग सफेद रहेगा. 
उपाय - वृश्चिक राशि वाले जातक को एकादशी के दिन श्री राधेश्याम जी को शहद मिश्रित दही का भोग लगाना चाहिए.

धनु राशि - आज के दिन आप नियमित आय के साथ ही अतिरिक्त आय भी कमा सकेंगे अथवा अतिरिक्त आय के द्वार खुलेंगे. नई योजनाएं बनाएंगे. मन प्रसन्न रहेगा. काम धंधे में सहयोग मिलेगा. आज आपका शुभ अंक 5 और शुभ रंग फिरोजी रहेगा. 
उपाय - धनु राशि वाले जातक को एकादशी के दिन भगवान श्री नंद गोपाल जी को चने का भोग लगाना चाहिए. 

मकर राशि - आज के दिन आपको इच्छा के विपरीत कोई कार्य करना पड़ेगा. आज धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी. टकराव की स्थिति से बचेंगे. धन लाभ आज सामान्य रहेगा. व्यर्थ बोलने से बचें शांति रहेगी. आज आपका शुभ अंक 3 और शुभ रंग केसरिया रहेगा. 
उपाय - मकर राशि वाले जातक को एकादशी के दिन श्री गोविन्द को पान के पत्ते में लौंग और इलायची रखकर अर्पित करना चाहिए.

कुंभ राशि - आज का दिन फलदायी है. मशीन से जुड़े कार्य सतर्क हो कर करें. धन लाभ हो सकेगा. सेहत के प्रति आज लापरवाही करेंगे, जिसका परिणाम गंभीर हो सकता है. आज आपका शुभ अंक 2 और शुभ रंग सिल्वर रहेगा. 
उपाय-कुंभ राशि वाले जातक को एकादशी के दिन भगवान नारायण जी नारियल और मिश्री अर्पित करना चाहिए.

मीन राशि - आज का दिन आपको विजय दिलाने वाला रहेगा. जिस भी कार्य का मन बनाएंगे, उसमे बेझिझक होकर निर्णय ले सकेंगे. सफलता थोड़ी विलम्ब से परन्तु अवश्य मिलेगी. अहम की भावना भी थोड़ी बहुत रहेगी. परन्तु परोपकार स्वभाव के आगे विलुप्त हो जाएगी. आज आपका शुभ अंक 6 और शुभ रंग गुलाबी है. उपाय - मीन राशि वाले जातक को एकादशी के दिन भगवान श्री विष्णु जी को केसर का तिलक लगाना चाहिए. 

यह भी पढ़े- Ravan Janm Rahsya: तीन श्राप और तीन लोगों के कारण हुआ था एक रावण का जन्म, जानिए ये रहस्य

Trending news