Trending Photos
पटना: Horoscope Today 10 October 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. आज सोमवार है, सोमवार का दिन देवाधिदेव महादेव को समर्पित है.
कहते हैं कि महादेव की पूजा यूं तो हर दिन करना चाहिए लेकिन महादेव को सोमवार का दिन सबसे प्रिय हैं ऐसे में उनको प्रसन्न करने के लिए रविवार के दिन व्रत और पूजा आदि करने से भगवान महादेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. अगर आप महादेव की कृपा चाहते हैं तो आपको सामवार का व्रत रखना चाहिए. सोमवार का व्रत रखने से भगवान महादेव की कृपा आप पर बनी रहती है और आपके जीवन में होने वाले सभी अनिष्टों से आपकी रक्षा होती है. आपके सभी संकटों का नाश होता है और साथ ही आपकी मनोवांक्षित मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. चलिए जानते हैं कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-
मेष - आज के दिन जल्दबाजी में काम ना करें इससे आपके काम में व्यघ्न उत्पन्न होगा. दिनभर दौड़धूप लगी रहेगी. ऐसे में धैर्य बनाए रखें. दूसरे से अधिक अपेक्षा ना करें. मित्रों के साथ आपका समय अच्छा बीतेगा. नौकरी में काम को बोझ रहेगा लेकिन आय बनी रहेगी. आज आपका शुभ अंक 5 और शुभ रंग हरा रहेगा.
वृष - इस दिन आप किसी मांगलिक कार्य में शामिल होंगे, स्वादिष्ट भोजन का आपको आनंद मिलेगा. मित्रों का सहयोग मिलेगा. जल्दबाजी से बचें नहीं तो हानि होगी. अपनी कीमती सामान को संभालकर रखें. परिवार में प्रसन्नता व्याप्त रहेगी. शारीरीक कष्ट की स्थिति बन सकती है. आज आपका शुभ अंक 4 और शुभ रंग भूरा है.
मिथुन - आपके घर और बाहर दोनों जगह प्रसन्नता का माहौल रहेगा. आप कुछ खरीद-बिक्री कर सकते हैं. यह सौदा आपको लाभ दे सकता है. आपर विवाद को जल्दी निपटा लें नहीं तो यह कष्ट दे सकता है. प्रयासों में सफलता मिलेगी. धन आसानी से प्राप्त होगा. दोस्तों का सहयोग बना रहेगा. आज आपका शुभ अंक 2 और शुभ रंग सफेद होगा.
कर्क - कोई भी काम जल्दबाजी में ना करें. आपका विरोध हो सकता है और इससे समस्या बढ़ सकती है. आप कहीं बाहर जाने की योजना बना सकते हैं. किसी बड़े के सहयोग से आपके कार्य आसानी से संपादित हो जाएंगे. घर और बाहर शांति का माहौल रहेगा. नौकरी और व्यापार में फायदा मिलेगा. कार्यक्षेत्र में परेशानी नहीं रहेगी. आज आपका शुभ अंक 6 और शुभ रंग पिंक है.
सिंह - आज के दिन आप लापरवाही से बचें, विवाद आपके साथ जुड़ सकता है. ऐसे में मानसिक क्लेश की स्थिति बनेगी. जिन कार्यों में जोखिम नजर आए उसे टाल दें. कीमती सामान को संभालकर रखें. इस दिन आय में कमी आ सकती है. व्यापार में कई परेशानी नहीं होगी. बस लोगों से अपेक्षा ना रखें. आपका शुभ अंक 4 और शुभ रंग नारंगी है.
कन्या - आपको धन प्राप्ति में आ रही बाधा दूर होगी. किसी धार्मिक स्थल की यात्रा के बारे में आप योजना बना सकते हैं. आपका मन आध्यात्म के प्रति आकर्षित होगा आप सत्संग और प्रवचन से जुड़ सकते हैं. आपको बड़ों का सहयोग मिलता रहेगा, धन प्राप्ति के मार्ग में आ रही बाधा दूर होगी. ध्यान रखें कुछ ज्यादा व्यय ऐश्वर्य के साधनों पर हो सकता है. आज का शुभ अंक 3 और आपका शुभ रंग केसरिया है.
तुला - आज आपसे आपके कार्यस्थल पर अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. आपके काम की जगह में परिवर्तन संभव है. आपकी हर योजना सफल हो सकती है. आपका व्यापार बढ़ेगा. आपके साथ काम करनेवालों का भी सहयोग मिलेगा. परिवार में चिंता का वातावरण बना रहेगा. आपका शुभ अंक 5 और आपका शुभ रंग फिरोज़ी है.
वृश्चिक - आपका रूका हुआ धन आपको मिल सकता है. आप किया यात्रा पर परिवार तथा मित्रों के साथ जाने की योजना बना सकते हैं. मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा. आप नया काम शुरू हो सकता है यह समय इसके अनुकूल है. आलस्य को त्याग दें. आपका शुभ अंक 7 और शुभ रंग सफेद है.
धनु - आप आज किसी के साथ लेन-देन में संयम बरतें, आपकी कोई सामान खो सकती है. किसी के साथ विवादों को ना बढ़ाएं. परिवार में चिंता बढ़ सकती है. उकसावे पर ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दें. अपनी बुद्धि का समुचित प्रयोग करें लाभ होगा. आय में कमी नहीं आएगा. आपका शुभ अंक 4 और शुभ रंग पीला है.
मकर - मकर राशी के जातकों को आज अपने बंधु बांधवों का सहयोग प्राप्त होगा, यात्रा का योग बन सकता है. नए वस्त्र आभूषण भी खरीद सकते हैं. आपके नए साथी बनेंगे. नए काम को शुरू करने की योजना बनेगी, व्यापार लाभ देगा. आपका शुभ अंक 4 और शुभ रंग भूरा है.
कुंभ - आपको दुखद सूचना मिल सकती है. घर पर मेहमान आ सकते हैं. कुछ बेहतर करने का मन बनेगा. आत्मविश्वास अपने चरम पर होगा. परिवार के लोग आपके साथ खड़े होंगे. मित्रों के साथ समय अच्छा गुजरेगा. खर्च हो सकता है. आपका शुभ अंक 2 और शुभ रंग सिल्वर है.
मीन - मेहनत कीजिए सफलता आपके कदम चूमेगी. कारोबार में वृद्धि के साथ लाभ का योग है. मन भयाक्रांत रहेगा. किसी बड़े और प्रभवशाली व्यक्ति के संपर्क में आएंगे. अपने आप को बुरे लोगों से बचाएं. सामाजिक कार्य के प्रति रूझान बढ़ेगा. आपका शुभ अंक 8 और शुभ रंग नीला है.
ये भी पढ़ें- Daily Panchang 10 October: आज पंचांग में जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र