Know Your MP: आपको पता है, आपके सांसद के पास कितनी दौलत है?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2100844

Know Your MP: आपको पता है, आपके सांसद के पास कितनी दौलत है?

Bihar Lok Sabha MPs Wealth Analysis: चुनाव आयोग ने इसलिए नामांकन के दौरान हलफनामे में प्रत्याशियों से अपनी दौलत, देनदारी आदि के बारे में घोषणापत्र जमा करने के ​बारे में निर्देश दिया है और यह आप ही को ध्यान में रखकर किया गया है, ताकि आप किसी सही व्यक्ति को चुनकर लोकसभा में भेजेंगे.

संसद भवन, दिल्ली

Bihar Lok Sabha MPs Wealth Analysis: अगर आपसे कोई कहे कि आपके सांसद पर कर्ज भी है तो शायद ही आप यकीन करें. ऐसा इसलिए कि हमारे मानस में यह स्थापित है कि सांसद विधायक बनने का मतलब पूरी दुनिया का ऐशोआराम उसके पास हो. यह सत्य भी है कि सांसद बनते ही दिन बहुर जाते हैं. यह तो हो गई धारणा की बात, लेकिन क्या आपने यह जानने की कोशिश की है कि आपके सांसद कितने अमीर हैं या उन पर कितनी दौलत है. चल और अचल संपत्ति कितनी है. क्या आपके सांसद पर किसी तरह का कर्ज भी है. यह जानना आपके लिए जरूरी है, क्योंकि जब आप वोट डालने जाते हो तो अपने प्रत्याशी के बारे में जानना आपका अधिकार है. जब जानकारी रहेगी, तभी आप किसी सही व्यक्ति का चुनाव कर सकते हो. चुनाव आयोग ने इसलिए नामांकन के दौरान हलफनामे में प्रत्याशियों से अपनी दौलत, देनदारी आदि के बारे में घोषणापत्र जमा करने के ​बारे में निर्देश दिया है और यह आप ही को ध्यान में रखकर किया गया है, ताकि आप किसी सही व्यक्ति को चुनकर लोकसभा में भेजेंगे. अगर आपको पता नहीं है कि आपके सांसद की कितनी संपत्ति है तो आइए, हम आपको बताते हैं. चुनाव का मौका है तो आप भी चुनाव कीजिए और सही चुनाव कीजिए.

यह भी पढ़ें:विधानसभा अध्यक्ष को लेकर संग्राम, JDU-BJP ने बुलाई बैठक, जानिए क्यों बनी ऐसी स्थिति?

1. वीणा देवी, सांसद वैशाली  33,72,84,632 रुपये
2. रमा देवी, सांसद शिवहर  32,83,64,940 रुपये 
3. अजय निषाद, सांसद मुजफ्फरपुर 29,88,67,486 रुपये 
4. रविशंकर प्रसाद, सांसद पटनासाहिब 23,52,75,591 रुपये 
5. डा. संजय जायसवाल, सांसद पश्चिमी चंपारण 19,94,04,885 रुपये 
6. नित्यानंद राय, सांसद उजियारपुर 18,70,07,570 रुपये 
7. चंदन सिंह, सांसद नवादा, 17,67,20,167 रुपये 
8. सुशील कुमार सिंह, सांसद औरंगाबाद 16,78,95,109 रुपये 
9. चंदेश्वर प्रसाद, सांसद जहानाबाद 13,92,71,693 रुपये 
10. चौधरी महबूब अली कैसर, सांसद खगड़िया 10,97,88,313 रुपये 
11. डा. मोहम्मद जावेद, सांसद किशनगंज 9,09,73,803 रुपये 
12. राजीव रंजन सिंह, सांसद मुंगेर, 8,83,24,866 रुपये 
13. रामप्रीत मंडल, सांसद झंझारपुर, 8,81,19,686 रुपये 
14. गिरिराज सिंह, सांसद बेगुसराय, 8,30,24,577 रुपये 
15. राजीव प्रताप रूढ़ी, सांसद सारण, 8,07,40,349 रुपये 
16. आरके सिंह, सांसद आरा, 7,99,71,720 रुपये 
17. पशुपति कुमार पारस, सांसद हाजीपुर, 6,28,34,200 रुपये 
18. सुनील कुमार, सांसद सीतामढ़ी, 6,07,17,031 रुपये 
19. अशोक कुमार यादव, सांसद मधुबनी, 4,66,99,125 रुपये 
20. महाबली सिंह, सांसद काराकाट, 4,34,42,051 रुपये 
21. संतोष कुमार, सांसद पूर्णिया, 4,10,36,294 रुपये 
22. आश्विनी कुमार चौबे, सांसद बक्सर, 4,01,83,612 रुपये 
23. दिनेश चंद्र यादव, सांसद मधेपुरा, 3,74,20,953 रुपये 
24. राधामोहन सिंह, सांसद पूर्वी चंपारण, 3,37,91,375 रुपये 
25. आलोक कुमार सुमन, सांसद गोपालगंज, 3,27,39,903 रुपये 
26. कौशलेंद्र कुमार, सांसद नालंदा, 2,92,51,651 रुपये 
27. रामकृपाल यादव, सांसद पाटलिपुत्र 2,92,13,467 रुपये 
28. दिलेश्वर कामत, सांसद सुपौल, 2,34,41,606 रुपये 
29. गिरधारी यादव, सांसद बांका, 1,98,16,050 रुपये 
30. कविता सिंह, सांसद सीवान, 1,93,25,264 रुपये 
31. गोपालजी ठाकुर, सांसद दरभंगा, 1,93,01,808 रुपये 
32. चिराग पासवान, सांसद जमुई, 1,84,66,066 रुपये 
33. वैद्यनाथ प्रसाद महतो (दिवंगत), सांसद वाल्मीकिनगर, 1,79,34,888 रुपये 
34. रामचंद्र पासवान, सांसद समस्तीपुर, 1,73,75,975 रुपये 
35. दुलाल चंद गोस्वामी, सांसद कटिहार, 1,33,02,734 रुपये 
36. विजय कुमार, सांसद गया, 1,27,66,141 रुपये 
37. जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद महाराजगंज, 1,04,51,986 रुपये 
38. अजय कुमार मंडल, सांसद भागलपुर, 68,01,126 रुपये 
39. प्रदीप कुमार सिंह, सांसद अररिया, 50,10,577 रुपये

यह भी पढ़ें: बिहार के इन 3 सांसदों पर सबसे ज्यादा कर्ज, किसी पर 1 तो किसी पर 11 करोड़ की देनदारी

Trending news