BPSC 70th PT Exam 2024: 13 दिसंबर 2024 को हुई परीक्षा में अभ्यर्थियों ने कथित तौर पर पेपर लीक के आरोप लगाए थे. परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी अभी भी पटना के गर्दनीबाग में आंदोलन कर रहे हैं.
Trending Photos
BPSC 70th PT Exam 2024: बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट है. बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन के बीच आयोग ने 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा की OMR शीट जारी कर दी है. आयोग की अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर OMR शीट 19 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक ही डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहेगी. अभ्यर्थियों को इस ओएमआर शीट पर आपत्ति दर्ज करवाने के लिए अभ्यर्थियों को 21 जनवरी 2025 (मंगलवार) तक का समय दिया गया है. इसके लिए वह आयोग को मेल के जरिए सूचित कर सकते हैं. आयोग ने नोटिफिकेशन में कहा है कि अभ्यर्थी 21 जनवरी 2025 तक आयोग की ईमेल आईडी examcontroller-bpsc@gov.in पर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं.
आयोग ने स्पष्ट कहा है कि 21 जनवरी के बाद आने वाली किसी भी आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा. इसके अलावा जो अभ्यर्थी 21 जनवरी 2025 तक अपनी ओएमआर शीट डाउनलोड करके सेव नहीं करेंगे, आयोग उन्हें बाद में ओएमआर शीट की फोटो कॉपी भी उपलब्ध नहीं करवाएगा.
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले बिहार में फिर निकलेगी टीचरों की बंपर भर्ती, जानें कब आएगी डेट
कैसे डाउनलोड करें OMR Sheet?
ये भी पढ़ें- Bihar Police Steno ASI भर्ती की अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें आवेदन, मौका न गंवाएं!
बता दें कि बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स के तहत 2031 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जा रही है. इसे आयोग के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी बताया जा रहा है. इसके लिए 13 दिसंबर 2024 को बिहार के 912 परीक्षा केद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में अभ्यर्थियों ने कथित तौर पर पेपर लीक के आरोप लगाए हैं. परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा परिसर पर खूब हंगामा हुआ था, जिसके कारण यहां की परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी. इस केंद्र की पुनर्परीक्षा 4 जनवरी 2025 को पटना में बनाए गए 22 सेंटर्स पर हुई थी. वहीं बीपीएससी अभ्यर्थी पूरे प्रदेश में हुई परीक्षा को रद्द कराने और पुनर्परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें