नवादा से लापता बच्चा कुंभ में मिला! 8 महीने बाद परिवार वालों के चेहरे पर आई मुस्कान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2609391

नवादा से लापता बच्चा कुंभ में मिला! 8 महीने बाद परिवार वालों के चेहरे पर आई मुस्कान

Nawada Latest News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला चल रहा है. वहीं, बिहार के नावादा से 8 महीने पहले लापता हुआ बच्चा प्रयागराज से मिला है. आठ महीने बाद अपने बच्चे के मिलने की खुशी में पूरे परिवार में जश्न का माहौल है. साथ ही गांव में खुशी का माहौल है.

नवादा का अमरजीत कुमार प्रयागराज में मिला

Nawada News: नवादा जिले के वारिसलिगंज प्रखंड के माफी गली वार्ड नंबर 10 के निवासी सुधीर दास का 13 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार अपने परिवार से मिला है, जिसके बाद परिवार के लोगों में खुशी है. 8 महीने पहले अमरजीत कुमार घर से अचानक लापता हो गया था और यूपी के प्रयागराज पहुंच गया था. 

पिता ने बताया कि उनका यह पुत्र 13 वर्ष का है. 30 मई को घर से कहीं चला गया था. काफी खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई. बच्चे की मां काजल कुमारी ने सोशल मीडिया व अन्य स्थानों पर बच्चे की फोटो जारी करवाई थी और जगह-जगह लापता होने की सूचना भी बच्चे की मां की तरफ से दी गई थी.

पुलिस प्रशासन भी बच्चे को खोजने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था, लेकिन अचानक काजल कुमारी को यह जानकारी मिली कि मेरा बच्चा इलाहाबाद के प्रयागराज में है. इसके बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल कायम हो गया और बच्चे को वीडियो कॉल पर देखकर परिवार के लोग काफी खुश हो गए.

वहीं, पुलिस की तरफ से भी बच्चे की खोजबीन के लिए लगातार कोशिश की गई. सभी की कोशिश ने एक बिछड़े हुए बालक को माता-पिता से मिला दिया है. जहां बालक की पहचान 13 वर्षीय अमरजीत कुमार के रूप में की गई है. 8 महीने पहले लापता हुआ था और अब अपनी मां के साथ अपने परिवार के साथ घर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें:Bettiah: 6 लोगों की मौत, प्रशासन से लेकर गांव तक मचा हड़कंप,10 डॉक्टर्स की टीम तैनात

परिवार के लोगों ने नवादा पुलिस और पत्रकारों को भी बधाई दी. पुलिस ने बच्चों की खोजबीन के लिए सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर काफी सूचना दी गईं. जिसके कारण ही लोगों ने खबर देखी और बच्चों को पहचानकर फिर माता-पिता को सूचना दी. वहीं, मां ने प्रयागराज से लेकर जैसे ही अपने बेटे को अपने गांव पहुंची, तो लोगों की भीड़ देखने के लिए इकट्ठा हो गई. बालक पैर से विकलांग भी है, लेकिन इतना दूर कैसे गया, इसकी जानकारी पुलिस  प्राप्त कर रही है.

रिपोर्ट: यशवंत सिन्हा

यह भी पढ़ें:'आपकी आंखें और स्माइल बहुत प्यारी है', भोजपुरी सिंगर के गाने के मुरीद बन गए CM नीतीश

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news