Jharkhand Tourism: झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बात करते हुए पर्यटन विभाग के द्वारा किए जाने वाले काम की जानकारी दी है. ज़ी मीडिया से हुई खास बातचीत में पर्यटन मंत्री ने बताया कि- झारखंड सरकार द्वारा राज्य में पांच जगहों पर ग्लास ब्रिज बनाया जाएगा.
Trending Photos
Jharkhand Tourism: झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बात करते हुए पर्यटन विभाग के द्वारा किए जाने वाले काम की जानकारी दी है. ज़ी मीडिया से हुई खास बातचीत में पर्यटन मंत्री ने बताया कि- झारखंड सरकार द्वारा राज्य में पांच जगहों पर ग्लास ब्रिज बनाया जाएगा. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि जल्द ही राज्य में झारखंड सरकार ग्लास बनाएगी.
यह भी पढ़ें: गांधी...बोस...भगत सिंह...कबीर और नानक... पप्पू यादव ने राहुल गांधी को बताया महापुरुष
इसके बार में विस्तार से बताते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि- दशम फॉल में स्पेंशन ग्लास ब्रिज और जोनहा में हाफ सर्कुलर ग्लास ब्रिज बनाने का प्लान, इसके अलावा तीसरा मैगनोलिया में ग्लास ब्रिज स्काई वॉक बनाने का काम होगा, साथ ही नेतरहाट के कोयल प्वाइंट पर ग्लास टॉवर बनाने का प्लान है. वहीं पतरातु के सेल्फी प्वाइंट पर ग्लास वॉक बनाने पर काम चल रहा है. इसके साथ ही टूरिज्म में ट्राइबल कल्चर और ट्राइबल क्यूज़ीन की प्रमुखता होगी. पहला ट्राइबल टूरिज्म तमाड़ के अड़की से उलिहातु होते हुए दूसरा माइंस टूरिज्म विकसित करने पर काम हो रहा है. जहां माइंस उत्खनन को देखें.
यह भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर ब्लंडर कर गए राहुल गांधी! अब प्रदेश अध्यक्ष को देनी पड़ रही सफाई
इसके आगे उन्होंने बताया कि अलग-अलग सर्किट बन रहा है, कुछ सर्किट टूरिज्म पर आधारित है, तो वहीं कुछ रिलिजियस सर्किट होगा, कुछ सर्किट में झारखंड के वाइल्ड लाइफ को दिखाने का प्रयास होगा, जबकि कुछ सर्किट में दर्शनीय स्थल को दिखाने का प्रयास होगा.
यह भी पढ़ें: 'राहुल गांधी का भाषण सुनकर दूध की बाल्टी हाथ से छूटी...', कोर्ट पहुंच गया शख्स
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!