Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2609054
photoDetails0hindi

बेतिया में 6 लोगों की मौत, प्रशासन से लेकर गांव तक मचा हड़कंप, 10 डॉक्टर्स की टीम तैनात, पढ़िए अपडेट

बेतिया के लौरिया के मठिया गांव में 6 संदिग्ध मौत हो गई है. वहीं, कलाम का इलाज चल रहा है. जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका जाहिर की जा रही है. गांव के प्रदीप की मौत शराब पीने से हुई है. उनके भाई दीपक ने बताया कि भाई की मौत शराब पीने से हुई है.

बेतिया में 6 संदिग्ध मौत

1/6
बेतिया में 6 संदिग्ध मौत

बेतिया के लौरिया के मठिया गांव में 6 संदिग्ध मौत हो गई है. वहीं, कलाम का इलाज चल रहा है. जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका जाहिर की जा रही है. गांव के प्रदीप की मौत शराब पीने से हुई है. उनके भाई दीपक ने बताया कि भाई की मौत शराब पीने से हुई है. गांव के नियाज, सुरेश चौधरी, शिव राम, मनीष राम की मौत संदिग्ध बताई जा रही है. 

परिजनों ने बताया था कि शराब पीने से हुई

2/6
परिजनों ने बताया था कि शराब पीने से हुई

बता दें कि इनमें दो युवकों को काफी उल्टी हुआ था. कलाम का इलाज चल रहा है, जो खतरे से बाहर बताया जा रहा है. इस पूरे मामले को रविवार को जिला प्रशासन ने दबाने की कोशिश की. मेडिकल टीम के डॉक्टर मूर्तजा अंसारी ने बताया था कि तीन मौत शराब पीने से हुई थी. परिजनों ने भी बताया था कि शराब पीने से हुई थी फिर एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने मामले में आनन फानन में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संदिग्ध मौत पर लीपापोती करने की कोशिश की. 

एसपी और डीएम ने बताया कि पांच मौत संदिग्ध हैं

3/6
एसपी और डीएम ने बताया कि पांच मौत संदिग्ध हैं

बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन, डीएम सुमित कुमार गांव पहुंचे. एसपी और डीएम ने बताया कि पांच मौत संदिग्ध हैं, जिसकी जांच के लिए एक विशेष जांच टीम बनाई गई है. मामले की रिपोर्ट आने पर खुलासा होगा कि मौत की क्या वजह रही है? वहीं, गांव में दस मेडिकल टीम की तैनाती की गई है. 

मीणों का कहना है कि गांव में शराब बिकता है

4/6
मीणों का कहना है कि गांव में शराब बिकता है

प्रदीप के भाई दीपक ने बताया कि उसका भाई शराब पिता था उसकी मौत शराब पीने से हुई है. सरकार उसे मुवावजा दें. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि गांव में शराब बिकता है. चाकूदार थाना मिला हुआ है जो में पांच मौत हुई है वह शराब पीने से हुई.

गांव में लोग जहरीली शराब पीने से मरे

5/6
गांव में लोग जहरीली शराब पीने से मरे

ग्रामीणों ने बताया कि कल गांव में दो डेडबॉडी थी, लेकिन प्रशासन ने उसका पोष्टमार्टम नहीं कराया. गांव में शराब बिकती है. सुमित नाम के युवक ने बताया कि डीएम को कल फोन पर झूठा मैसेज दिया गया, गांव में वायरस फेल गया है, लोग मर रहे है. तब प्रशासन की टीम यहां पहुंची. गांव में लोग जहरीली शराब पीने से मरे हैं. पुलिस इस मामले को दबाना चाहती है. 

6/6

इस मामले में राजद नेता मुकेश यादव भी गांव पहुंचे. उन्होंने सरकार से शराबबंदी पर सवाल पूछा. इन मौतों का कौन जिम्मेदार? बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. राज्य में शराब पीना और बेचना दोनों बैन है. ऐसा करने पर कार्रवाई हो सकती है.

रिपोर्ट: धनंजय द्विवेदी