Bihar Politics: NDA से नाराज जीतन राम मांझी? विधानसभा चुनाव से पहले किया बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2609446

Bihar Politics: NDA से नाराज जीतन राम मांझी? विधानसभा चुनाव से पहले किया बड़ा ऐलान

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि एनडीए ने झारखंड और दिल्ली विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि एनडीए उन्हें कमतर समझता है. इस पर मांझी ने कहा कि अब वे बिहार में अपनी ताकत दिखाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली और झारखंड में जिस तरह से धोखा दिया गया, बिहार में ऐसा नहीं होने देंगे.

Jitan Ram Manjhi

जहानाबाद: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने झारखंड और दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को एनडीए से एक भी सीट नहीं मिलने पर अपनी नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि एनडीए शायद उन्हें कमतर समझता है और इसी वजह से उनकी पार्टी को वहां उपेक्षित किया गया. जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में उन्हें इस प्रकार का धोखा नहीं सहन होगा और इस बार वे अपनी ताकत विधानसभा चुनाव से पहले दिखाएंगे.  

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को जहानाबाद स्थित गांधी मैदान में आयोजित मुसहर-भुईंया सम्मेलन में भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने अपनी राजनीतिक स्थिति और एनडीए से मिली उपेक्षा पर खुलकर अपनी राय रखी. मांझी ने सीधे तौर पर कहा कि एनडीए ने उनकी पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर), को हल्के में लेने की गलती की है.

जीतन राम मांझी ने आगे बताया कि बिहार में उनका संगठन मजबूत है, और उनका उद्देश्य NDA को अपनी ताकत का एहसास कराना है. इसके लिए आगामी 28 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन में एनडीए को दिखाया जाएगा कि उनकी पार्टी बिहार में कितनी मजबूत है.  

जीतन राम मांझी ने यह भी कहा कि दिल्ली और झारखंड में एक भी सीट नहीं मिलने के बावजूद उनका संगठन बिहार में सशक्त है. इसके बावजूद उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वे एनडीए से नाराज नहीं हैं और उनका सिर्फ इतना ही कहना है कि वे अपनी जरूरत पूरी करने के लिए किसी से मांग नहीं करेंगे. जीतन राम मांझी का यह बयान बिहार की राजनीतिक हलचल को तेज कर दिया है और इसे राज्य में आगामी चुनावों को लेकर सियासी तापमान को बढ़ाने वाला माना जा रहा है. 

ये भी पढें- Rahul Gandhi: राहुल गांधी को 'सुप्रीम' राहत, रांची कोर्ट में चल रही कार्यवाही पर लगी रोक, जानें क्या है पूरा मामला?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news