Bihar Politics News: कांग्रेस नेता अभय दुबे ने इंडिया गंठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ ही लालू यादव और राहुल गांधी के रिश्तों पर भी रिएक्शन दिया. कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी और लालू यादव के बीच पारिवारिक रिश्ते है और इंडिया ब्लॉक में खटास की बात बेबुनियाद है.
Trending Photos
Patna News: कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बिहार दौरे, असम में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर और आईआईटी मद्रास के निदेशक की तरफ से गौ मूत्र को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लालू प्रसाद यादव से राहुल गांधी के पारिवारिक रिश्ते का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव के बीच पारिवारिक रिश्ते हैं, इसलिए जब वे बिहार जाते हैं, तो लालू यादव के घर जाते हैं. इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि इंडिया ब्लॉक के किसी दूसरे नेता के साथ उनके रिश्ते ठीक नहीं या उनमें खटास है.
कांग्रेस नेता अभय दुबे ने दावा किया कि बीजेपी राहुल गांधी से डर गई है. बोले कि असम में राहुल गांधी पर दर्ज एफआईआर के बारे में कहा कि बीजेपी राहुल गांधी से डरी हुई है, इसलिए वे उनकी आवाज को दबाने के लिए इस तरह की कोशिश कर रही हैं, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि उनकी कोई कोशिश सफल होने वाली नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी पर झूठी एफआईआर दर्ज की जा रही है. बीजेपी को ऐसा लग रहा है कि राहुल गांधी के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई करने से उनकी आवाज को दबाया जा सकता है. लेकिन, मैं एक बात फिर से स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अगर ऐसा किसी को लग रहा है, तो यह उसकी गलतफहमी है. दुबे ने फिल्मी अंदाज में कहा कि बीजेपी शासित राज्यों की सरकारों ने अभी तक वो लोहा पैदा नहीं किया है, जो राहुल गांधी के फौलादी हौसले को दबा सके.
बता दें कि बीते दिनों राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन पर एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी और आरएसएस ने हर संस्थान पर कब्जा कर लिया है. इसी वजह से हम मौजूदा समय में बीजेपी, आरएसएस और इंडियन स्टेट से लड़ रहे हैं. उनके इसी बयान पर आपत्ति जताते हुए गुवाहाटी के पान बाजार पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें:नवादा से लापता बच्चा कुंभ में मिला! 8 महीने बाद परिवार वालों के चेहरे पर आई मुस्कान
वहीं, आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर ने हाल ही में एक बयान दिया. उन्होंने कहा कि गौ मूत्र में औषधीय गुण होते हैं, लिहाजा इसका सेवन करना चाहिए. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस बारे में वे लोग बेहतर बता पाएंगे, जो इस पर शोध कर रहे हैं. अगर किसी प्रतिष्ठित संस्थान ने इस पर किसी भी प्रकार का शोध किया है, तो वह इस पर प्रतिक्रिया दे सकता है.
इनपुट: आईएएनएस
यह भी पढ़ें:Bettiah: 6 लोगों की मौत, प्रशासन से लेकर गांव तक मचा हड़कंप,10 डॉक्टर्स की टीम तैनात
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!