Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2609162
photoDetails0hindi

Who Is Little Singer Aryan Babu: कौन हैं भोजपुरी लिटिल स्टार आर्यन बाबू, जिसने सीएम का दिल जीत लिया

सोशल मीडिया पर भोजपुरी लिटिल सिंगर आर्यन बाबू की खूब चर्चा हो रही है. इसकी वजह है कि सीएम नीतीश कुमार आर्यन बाबू के गाने के मुरीद हो गए. भोजपुरी लिटिल स्टार आर्यन बाबू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल जीत लिया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल जीत लिया

1/6
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल जीत लिया

सोशल मीडिया पर भोजपुरी लिटिल सिंगर आर्यन बाबू की खूब चर्चा हो रही है. इसकी वजह है कि सीएम नीतीश कुमार आर्यन बाबू के गाने के मुरीद हो गए. भोजपुरी लिटिल स्टार आर्यन बाबू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल जीत लिया है. अब सभी जानना चा रहे हैं कि आखिर आर्यन बाबू कौन हैं, जिन्होंने सीएम नितीश कुमार का दिल जीत लिया. आइए भोजपुरी लिटिल स्टार आर्यन बाबू के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.

मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले आर्यन बाबू

2/6
मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले आर्यन बाबू

भोजपुरी सिनेमा जगत के उभरते स्टार आर्यन बाबू एक कलाकार हैं. मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले आर्यन बाबू हैं. इन्होंने अभी तक कई भोजपुरी गाना और कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. 

हर हर गंगे फिल्म में पवन सिंह के बचपन का रोल निभाया

3/6
हर हर गंगे फिल्म में पवन सिंह के बचपन का रोल निभाया

भोजपुरी लिटिल स्टार आर्यन बाबू ने हर हर गंगे फिल्म में पवन सिंह के बचपन का रोल निभाया था. लिटिल स्टार आर्यन बाबू ने दिनेश लाल यादव, पवन सिंह, चिंटू पांडे, खेसारी लाल यादव, अरविंद अकेला उर्फ कल्लू और प्रमोद प्रेमी के काम किया है.

इस दौरान सीएम बहुत प्रभावित हुए

4/6
इस दौरान सीएम बहुत प्रभावित हुए

आर्यन बाबू ने भोजपुरी के करीब-करीब सभी कलाकार के काम कर चुके हैं. भोजपुरी लिटिल स्टार आर्यन बाबू ने पटना में सीएम नीतीश कुमार के सामने मंच पर गाना गाया. इस दौरान सीएम बहुत प्रभावित हुए.

लिटिल सिंगर आर्यन बाबू के गाने के मुरीद हो गए सीएम

5/6
लिटिल सिंगर आर्यन बाबू के गाने के मुरीद हो गए सीएम

दरअसल, सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए भोजपुरीलिटिल स्टार आर्यन बाबू ने कहा कि मुख्यमंत्री (CM Nitish Kumar) से कहा कि सर, आपकी स्माइल और आंख बहुत प्यारा है तो आपके लिए एक लाइन गाते हैं. इस गाने को सुनने के बाद भोजपुरी के लिटिल सिंगर आर्यन बाबू के गाने के मुरीद हो गए सीएम नीतीश कुमार.

सिंगर आर्यन बाबू पर सीएम नीतीश कुमार का ध्यान गया

6/6
सिंगर आर्यन बाबू पर सीएम नीतीश कुमार का ध्यान गया

बता दें कि पटना में जदयू ने महाराणा प्रताप की जयंती समारोह का आयोजन किया था. इस मौके पर जदयू एमएलसी संजय सिंह के आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे भी थे. कार्यक्रम में मंच परफॉर्मेंस कर रहे भोजपुरी लिटिल सिंगर आर्यन बाबू पर सीएम नीतीश कुमार का ध्यान गया, इसके बाद वह खुद भोजपुरी सिंगर से मिलने पहुंच गए.