Motihari News: हाड़ कंपाने वाली इस ठंड में लोग घरों के अंदर रजाई ओढ़ने के बाद भी कांप रहे हैं. वहीं स्कूल में बच्चे ठिठुरते हुए पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में स्कूली बच्चों के बीमार होने का खतरा बढ़ गया है.
Trending Photos
Motihari News: बिहार में सर्दी का कहर लगातार जारी है. शीत लहर और घने कोहरे ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मोतिहारी जिले में घने कोहरे के साथ-साथ पछुआ हवाएं कहर बरपाने में लगी हैं. घना कोहरा के बीच दिनभर धूप नहीं निकलने से तापमान काफी गिर गया है. इससे लोगों को सुबह-शाम के वक्त आवागमन में भी भारी परेशानी हो रही है. ठंड बढ़ने से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रह रहा है. सुबह में आसमान में धुंध छाया रहता है. दिन में धूप नहीं निकलने से ठंड का असर और भी ज्यादा हो रहा है. इस सबके बीच जिले में सभी स्कूल खुले होने के कारण स्कूली बच्चे बेहाल हैं. बच्चों को इस सर्दी में भी ठिठुरते हुए स्कूल जाना पड़ता है. इससे परिजन किसी तरह की अनहोनी से आशंकित रहते हैं.
हाड़ कंपाने वाली इस ठंड से राहत के लिए लोग घरों में तो अलाव जला कर गर्म वस्त्र पहन कर किसी तरह गुजारा कर रह रहे है. लेकिन स्कूल में बच्चे ठिठुरते हुए पढ़ाई कर रहे हैं. शाम ढ़लने के साथ पारा लुढ़कने से ठंड का सितम बढ़ता जा रहा है. ठंड से लोग घरों में दुबकने को विवश हो गए है. ठंड का असर बाजार पर भी पड़ा है. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया. आने वाले दिनों में ठंड का असर ऐसा ही रहने वाला है. तापमान में गिरावट से ठंड का सितम बरकरार है. लेकिन मोतिहारी का जिला प्रशासन ठंड को देखते हुए शिक्षण संस्थानों को बंद करने का कोई भी आदेश नहीं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नाव हादसे में बूझ गया दीप, अब सिर्फ अकेलापन बचा... झूमा देवी की कहानी रुला देगी
इससे निजी एवं सरकारी विद्यालय में पठन पाठन का कार्य हो रहा है. बता दें कि बीते दिनों ऐसी ही ठंड को देखते हुए 6 जनवरी से 11 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया था. उसके बाद सभी विद्यालय को खोल दिया गया. नतीजन इस ठिठुरन भरी ठंड में भी बच्चे स्कूल जाने को विवश हैं, जबकि बगल के बेतिया जिला में आज (20 जनवरी) से स्कूलों को बंद कर दिया गया है. ऐस में मोतिहारी के मासूम स्कूली छात्र जिला के डीएम अंकल से सवाल पूछ रहे है कि उनके स्कूल को कब बंद किया जाएगा.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें