सासाराम रेलवे स्टेशन से भारी संख्या में पुलिस ने की शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1417078

सासाराम रेलवे स्टेशन से भारी संख्या में पुलिस ने की शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

बिहार के सासाराम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ टीम ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है. इसके अलावा एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

(फाइल फोटो)

Sasaram: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब की तस्करी लगातार जारी है. बिहार में शराब का कारोबार अभी भी जोर शोर से हो रहा है. शराबबंदी कानून को लागू हुए 6 साल बीत चुके हैं. वहीं, शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए प्रशासन जगह-जगह लगातार छापेमारी कर रहा है. बिहार के सासाराम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ टीम ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है. इसके अलावा एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

एक शराब तस्कर गिरफ्तार, दो फरार
दरअसल, यह मामला सासाराम रेलवे स्टेशन का है. यहां पर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर मालगाड़ी में छापेमारी की गई. मामले को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर पी.के रावत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुगलसराय से कुछ लोग मालगाड़ी में देसी और विदेशी शराब छिपाकर डेहरी की ओर जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मालगाड़ी को रोककर छानबीन की गई तो वहां से भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद की गई. हालांकि पुलिस ने इस मामले में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो शराब तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान डेहरी के डालमियानगर के निवासी के रूप में हुई है. 

शराब की कीमत लाखों में 
बरामद की गई शराब की कीमत लाखों में आंकी जा रही है. वहीं, शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और बाकी के दोनों तस्करों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है. हालांकि प्रशासन इन दिनों शराबबंदी कानून को लेकर बेहद सख्त हो गया है. बीते काफी लम्बे समय से इसको लेकर-जगह जगह छापेमारी जारी है. ताकि इसपर रोक लगाई जा सके और शराबबंदी कानून को सफल बनाया जा सके.  

(रिपोर्टर-अमरजीत के.आर. यादव)

ये भी पढ़िये: 'होखी सहाय हे छठी मईया' गाने के जरिए धूम मचा रहे पवन सिंह

Trending news