Begusarai News: बिजली विभाग की लापरवाही से चली गई गरीब की जान, अब कौन करेगा परिवार का पालन?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2597660

Begusarai News: बिजली विभाग की लापरवाही से चली गई गरीब की जान, अब कौन करेगा परिवार का पालन?

Begusarai News: हाईटेंशन लाइन का तार टूटने के बाद भी बिजली विभाग ने उसे दुरुस्त नहीं कराया. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक कबाड़ बिनने वाले को करंट लग गया और उसकी मौत हो गई.

मृतक

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक गरीब को अपनी जान गंवानी पड़ी. यहां करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट के समीप की है. मृतक युवक की पहचान रिफाइनरी थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद इस्लाम के बेटे मोहम्मद कलाम के रूप में की गई है. इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि मोहम्मद कलाम बोतल चुनकर पूरे परिवार को भरण पोषण करता था. पड़ोसियों ने बताया कि मृतक मोहम्मद कलाम कबाड़ बिनकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. उसकी मौत से परिवार का पोषण कौन करेगा?

उन्होंने बताया है कि बोतल चुनने के दौरान ही बिजली 11 हजार वोल्टेज का तार टूटा हुआ था. इस 11 हजार वोल्ट के तार में सटने से इसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण 11 हजार बोल्ट का तार कई दिनों से टूटा हुआ था. लेकिन बिजली विभाग उसे ठीक नहीं करना मुनासिब नहीं समझा. इसके कारण से बिजली विभाग के लापरवाही के कारण करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने एफसीआई थाना पुलिस को दी. मौके पर एफसीआई थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- भागलपुर वासियों का जाग जाएगा भाग्य! पीरपैंती में ही बनेगा पावर प्लांट, हरी झंडी मिली

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण रिपोर्ट के अनुसार, बिजली की चपेट में आने से बिहार में रोज जानमाल का नुकसान हो रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, औसतन बिहार में करंट लगने से हर रोज एक मौत हो रही है. इंसान के साथ जानवर भी बिजली की चपेट में आ रहे हैं. बिजली की चपेट में आकर मरने के मामले में बिहार देश में चौथे पायदान पर है. रिपोर्ट के अनुसार, देश में 14 हजार 318 लोग बिजली की चपेट में आए. इनमें 6154 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2398 जख्मी हुए. वहीं 5728 जानवरों की जान चली गई. सबसे अधिक यूपी में 1325 लोगों की मौत, जबकि 487 जख्मी हो गए. बिहार में बिजली की चपेट में आने से 253 लोगों की जान गई तो आठ जख्मी हुए.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news