Gujarat Congress Bajrang Dal: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की प्रतिमा पर भी हज हाउस का स्टिकर-पोस्टर लगा दिया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यह कदम गुजरात कांग्रेस प्रदेश जगदीश ठाकोर के उस बयान के बाद उठाया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है.
Trending Photos
Gujarat Congress Bajrang Dal: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार देर रात गुजरात कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर हमला कर दिया. बजरंग दल ने पार्टी ऑफिस का नाम बदलकर हज हाउस कर दिया. बजरंग दल के कार्यकर्ता अहमदाबाद के कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचे और स्टिकर व कलर से नाम बदल दिया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की प्रतिमा पर भी हज हाउस का स्टिकर-पोस्टर लगा दिया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यह कदम गुजरात कांग्रेस प्रदेश जगदीश ठाकोर के उस बयान के बाद उठाया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है.
ठाकोर ने हाल ही में अल्पसंख्यक समुदायों के लिए एक चुनावी घोषणापत्र का ऐलान किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने हमेशा अल्पसंख्यकों का समर्थन किया है और अपनी विचारधारा को कभी नहीं बदला, चाहे वह सत्ता में हो या नहीं. उन्होंने कहा, "हम सभी जानते हैं कि देश में हो रहे सांप्रदायिक दंगों के पीछे कौन हैं और उन्हें इससे कैसे फायदा होता है. हम जानते हैं और अभी भी इसके शिकार हैं. हमें इसके जाल में न फंसने के बारे में सतर्क रहना चाहिए."
#WATCH | Posters & banners at the Gujarat Congress Pradesh Committee's office in Ahmedabad defaced. Posters reading 'From today the name of this office has been changed to Hajj House' pasted over them.
Act allegedly committed by Bajrang Dal activists. pic.twitter.com/PTXiz3AQOc— ANI (@ANI) July 22, 2022
This is the difference in thoughts & actions..
For BJP & PM Modi - poor have the first right on resources of the nation
For Congress- one community has first right on the tijori / resources! Congress Gujarat Chief explains and elaborates on Dr Manmohan Singh’s statement pic.twitter.com/hzmRq8AvOg
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) July 22, 2022
ठाकोर ने पार्टी के राज्य अल्पसंख्यक विभाग की ओर से आयोजित समारोह में कहा, "कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री विश्वास के साथ कहते थे कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है. कांग्रेस जानती है कि ऐसा कहने से पार्टी को कितना नुकसान हुआ है, लेकिन वह अभी भी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करेगी.'' उन्होंने मुस्लिम समुदाय से आगामी गुजरात चुनावों में पार्टी को अपना समर्थन देने का अनुरोध किया. गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
ठाकोर के इस बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने हमला बोला. उन्होंने ट्विटर पर कांग्रेस नेता के भाषण का वीडियो साझा किया और कहा, ''यह विचारों और कार्यों में अंतर है. भाजपा और पीएम मोदी के लिए देश के संसाधनों पर गरीबों का पहला अधिकार है. जबकि कांग्रेस के लिए- तिजोरी/ संसाधनों पर पहला अधिकार एक समुदाय का है.''
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर