इस बार दिल्ली परेड में क्यों दिखाई नहीं देंगे ध्रुव? 15 साल से फ्लाईपास्ट में ले रहे थे हिस्सा
Advertisement
trendingNow12604188

इस बार दिल्ली परेड में क्यों दिखाई नहीं देंगे ध्रुव? 15 साल से फ्लाईपास्ट में ले रहे थे हिस्सा

Rupublic Day Parade 2025: देश में डिजाइन और विकसित किए गए अत्याधुनिक हल्का हेलीकॉप्टर(एएलएच) ध्रुव इस साल गणतंत्र दिवस फ्लाईपास्ट का हिस्सा नहीं होगा. करीब डेढ़ दशक से गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा रहे यह हेलीकॉप्टर इस बार परेड में भाग क्यों नहीं लेंगे? आइए जानते हैं..  

इस बार दिल्ली परेड में क्यों दिखाई नहीं देंगे ध्रुव? 15 साल से फ्लाईपास्ट में ले रहे थे हिस्सा

Rupublic Day Parade 2025: इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो मुख्त को तौर पर शिरकत करेंगे. भारत की अपनी पहली यात्रा पर आ रहे सुबियांतो 25 से 26 जनवरी तक यहां रूकेंगे. खास बात यह है कि कर्तव्य पथ पर परेड में इडोनेशियाई सेना भी शामिल होगी, लेकिन देश में डिजाइन और विकसित किए गए अत्याधुनिक हल्का हेलीकॉप्टर(एएलएच) ध्रुव इस साल गणतंत्र दिवस फ्लाईपास्ट का हिस्सा नहीं होगा. 

दरअसल, इस महीने एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद इसके उड़ान भरने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. आर्मी, इंडियन एयर फोर्स, नौसेना और तटरक्षक बल करीब 330 एएलएच का संचालन कर रहे हैं. गुजरात के पोरबंदर में 5 जनवरी को तटरक्षक बल का एक ALH हादसे का शिकार हो गया था, जिसके बाद आर्म्ड फोर्सज ने दोहरे इंजन वाले इस कैटेगरी के हेलीकॉप्टर के उड़ान पर रोक लगा दी.

भारतीय वायुसेना के एक अफसर ने बताया कि ALH-ध्रुव 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर होने वाली फ्लाईपास्ट का हिस्सा नहीं होगा. उन्होंने बताया कि जब तक हाई लेवल जांच कमेटी दुर्घटना के मूल कारणों का पता नहीं लगा लेती, तब तक इन हेलीकॉप्ट के उड़ान नहीं भरने की संभावना है.

यह भी पढ़ें:- परेड से पहले इंडोनेशियाई सैनिकों का देखिए ट्रेलर, दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति बनेंगे मेहमान 

दुर्घटना में 3 की हुई थी मौत
 इस दुर्घटना में दो तटरक्षक पायलट और एक फ्लाइट क्रू मेंबर के एक गोताखोर की मौत हो गई थी. यह हेलीकॉप्टर करीब डेढ़ दशक से गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा रहे हैं. सार्वजनिक उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAAL) द्वारा निर्मित ALH-ध्रुव 5.5 टन भार कैटेगरी का एक बहु-उपयोगी और अलग-अलग तरह के मिशन को अंजाम देने वाला नई पीढ़ी का हेलीकॉप्टर है.

ALH-ध्रुव की खासियत
अफसर ने यह भी कहा कि लोकल लेवल पर विकसित एकल इंजन वाला हल्का लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस भी गणतंत्र दिवस के फ्लाईपास्ट में शामिल नहीं होगा. भारतीय वायुसेना ने गणतंत्र दिवस परेड में एकल इंजन वाले लड़ाकू विमान को उड़ाना बंद कर दिया है. HAAL द्वारा निर्मित तेजस विमान जंग और हमलों में मदद करता है और टोही और जहाज-रोधी ऑपरेशन इसकी गौण भूमिकाएं हैं.

HAL 48 हजार करोड़ रूपये का समझौता 
 बता दें, रक्षा मंत्रालय ने फरवरी 2021 में इंडियन एयर फोर्स के लिए 83 तेजस एमके-1ए जेट की खरीद के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) के साथ 48,000 करोड़ रुपये का समझौता किया था. मंत्रालय ने पिछले साल नवंबर में भारतीय वायुसेना के लिए 97 एक्स्ट्रा तेजस जेट विमानों की खरीद को भी मंजूरी दी थी.

अफसर ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में 22 लड़ाकू विमान, 11 ट्रान्सपोर्ट एयरक्राफ्ट, 7 हेलीकॉप्टर और तीन डोर्नियर निगरानी विमान शामिल होंगे. राफेल लड़ाकू विमान भी फ्लाईपास्ट का हिस्सा होगा. इसके अलावा परेड में भारतीय वायुसेना के मार्चिंग दस्ते में 144 कार्मिक भी मौजूद होंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news